कर्मठ कार्यकर्ताओं को ही टिकिट ;;प्रबलविकास एकमात्र मुद्दा– डॉ साहू,नगरीय चुनाव को लेकर बैठक सम्पन्न

संजय सोंनी
रतनपुर— निकाय चुनाव के मद्देनजर आयोजित बैठक में भाजपाई कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि जिन्होंने पार्टी हित में कार्य किया है,जो कर्मठ कार्यकता है ,जिनमे जनसेवा का जज्बा है,उन्हें ही इस चुनाव में मौका दिया जाएगा,निकाय चुनाव के मद्देनजर महामाया देवी मंदिर के धर्मशाला में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं

की बैठक लेने पहुंचे चुनाव प्रभारी सक्ति के पूर्व विधायक डॉ खिलावन राम साहू ने सम्बोधित करते हुए कहा कि होने वाले चुनाव में विकास ही एकमात्र मुद्दा है,आप सभी उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता जनमानस के घर घर पहुंचकर सरकार की लाभकारी योजनाओ की जानकारी देते हुए उन्हें उनका लाभ दिलावे,ताकि सम्पन्न होने वाले चुनाव में पुनः भाजपा का परचम लहराए,तदोपरांत बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेत्री पूर्व एल्डरमेन श्रीमती अहिल्या देवी ठाकुर तथा अश्वनी प्रताप सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया,

मातारानी का लिया आशीर्वाद
बैठक लेने से पूर्व चुनाव प्रभारी डॉ खिलावन राम साहू ने माँ महामाया देवी मंदिर पहुंचकर सस्नेह दर्शन पूजन कर देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की,पुजारी सन्तोष शर्मा ने उन्हें विधि विधान से पूजा पाठ कराया,

महामाया धर्मशाला में आयोजित चुनावी बैठक में निकाय क्षेत्र के 72 लोंगों ने पार्षद तथा पालिकाध्यक्ष के लिए तेरह लोंगो ने आवेदन पत्र चुनाव प्रभारी को सौंपा, आयोजित बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सहित भाजपा जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल, मंडल अध्यक्ष तिरिथ यादव, महामंत्री सन्तोष तिवारी, सुरेश सोनी, डॉ सुनील जायसवाल, घनश्याम रात्रे,बबलू कश्यप
सुमन्त जायसवाल,सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही,
Live Cricket Info