ChhattisgarhINDIAतिरछी - नज़रबिलासपुर

स्मार्ट सिटी में बंद पड़ा ट्रैफिक सिग्नल अफसर बेखबर—दुर्घटना को न्योता दे रहा चौराहा

सड़क पर यातायात का दबाव लगातार बना हुआ

बिलासपुर। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर में करोड़ों रुपये खर्च कर यातायात सुधारने की कवायद की जा रही है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे उलट है। नेहरू नगर से नर्मदा नगर को जोड़ने वाली स्मार्ट रोड पर महीनों से ट्रैफिक सिग्नल बंद पड़ा है। हैरानी की बात यह है कि ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारी इससे पूरी तरह अनजान हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सड़क पर यातायात का दबाव लगातार बना हुआ है, लेकिन न तो सिग्नल चालू है, न ही यहां ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है। वहीं कुछ ही दूरी पर एक और चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए खंभा तो खड़ा कर दिया गया है, लेकिन सिग्नल अब तक नहीं लगाया गया। इससे यह चौराहा भी हादसों की आशंका का केंद्र बना हुआ है।

जनता ने उठाई मांग, लेकिन प्रशासन मौन
स्थानीय रहवासियों का कहना है कि जिम्मेदार विभाग की लापरवाही के चलते यह क्षेत्र दुर्घटनाओं की चपेट में आ सकता है। लोगों की मांग है कि जहां सिग्नल लगाए गए हैं, वहां स्टॉपर लगाकर अस्थायी चौक बनाया जाए और दोनों स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की नियमित तैनाती सुनिश्चित की जाए।

सवाल यह है कि स्मार्ट सिटी के नाम पर सुविधाएं कब तक कागज़ों तक सीमित रहेंगी? क्या जिम्मेदार अधिकारी हादसे का इंतजार कर रहे हैं?

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button