ChhattisgarhINDIAछत्तीसगढ़तबादलादेश - विदेशराज्य एवं शहररायपुर

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: दीपावली से पहले बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों के तबादले – सूची तैयार,

छत्तीसगढ़ बिग ब्रेकिंग: दिवाली से पहले पुलिस महकमे में बड़ा झटका तय, कई जिलों में एसपी बदलने की तैयारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में दिवाली से पहले बड़ा बदलाव तय माना जा रहा है।
गृह विभाग ने करीब एक दर्जन आईपीएस अफसरों के तबादले की पूरी तैयारी कर ली है, और आदेश कभी भी जारी हो सकता है।
राजधानी से लेकर अंचल तक पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है।

प्रदेश के ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ खोजी पत्रकार मुकेश एस. सिंह द्वारा राजधानी रायपुर से जारी एक वायरल संदेश के ज़रिए इस बहुचर्चित आईपीएस तबादला सूची की जानकारी सामने आई है।
मुकेश सिंह ने अपने इस एक्सक्लूसिव अपडेट में बताया है कि गृह विभाग ने सभी स्तरों पर फेरबदल की रूपरेखा तैयार कर ली है और आदेश दिवाली से पहले किसी भी वक्त जारी हो सकता है।
उनका यह संदेश सिर्फ मीडिया जगत में, बल्कि प्रशासनिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

कौन कहां जा सकता है

सूत्रों से मिली पक्की जानकारी के मुताबिक
सुजीत कुमार (2010 बैच) को कोरबा भेजा जा सकता है। प्रशांत कुमार ठाकुर (2011) की पदस्थापना पुलिस मुख्यालय (PHQ) में तय बताई जा रही है।
जितेन्द्र शुक्ला (2013) को राजनांदगांव की जिम्मेदारी मिलने की चर्चा है।
सिद्धार्थ तिवारी (2015) कवर्धा भेजे जा सकते हैं।
उदय किरण (2015) सूरजपुर, प्रफुल्ल ठाकुर (2015) सक्ती, सुनील शर्मा (2017) महासमुंद और अंकिता शर्मा (2018) धमतरी जिले का जिम्मा संभाल सकती हैं।

  लीजेंड 90 लीग: दिल्ली की जीत में चमके शिखर

रायगढ़ जिले में एसपी पद को लेकर त्रिलोक बंसल (2016) और मोहित गर्ग (2013) के नाम सबसे आगे चल रहे हैं।
वहीं वर्तमान एसपी दिव्यांग पटेल (2014) को CAF की किसी बटालियन में कमांडेंट बनाए जाने की चर्चा है।

सरकार किनसे खुश है

सूत्रों का कहना है कि सरकार फिलहाल इन अफसरों के कामकाज से पूरी तरह संतुष्ट है

रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह, दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल, बिलासपुर एसएसपी रजनीश सिंह, सुरगुजा एसएसपी राजेश अग्रवाल, बेमेतरा एसएसपी रामकृष्ण साहू और जांजगीर एसपी विजय पांडे।
ये सभी अधिकारी दिसंबर 2025 तक अपनी जगह पर बने रहेंगे।

कुछ अफसरों की अलग राह

जानकारी ये भी मिली है कि —
आशुतोष सिंह (2012) केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं।
• धर्मेंद्र सिंह छवई (2012) और सूरज सिंह परीहार (2015) को मुख्यालय या अन्य जिम्मेदारी दी जा सकती है।
• मुंगेली एसपी भोजराम पटेल (2013) और बलरामपुर एसपी वैभव रमणलाल बैंकर (2019) हालिया विवादों के बावजूद अपनी कुर्सी पर बने रहेंगे।

सूत्र बताते हैं कि सरकार इन दोनों अफसरों को सुशासन के तहत सुधार का मौका देना चाहती है।

यह खबर सत्ता के गलियारों से मिली मजबूत और विश्वसनीय सूत्रों पर आधारित है।
हालांकि, आदेश जारी होने से पहले अंतिम वक्त में फेरबदल या देरी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

https://www.nyaydhani.com/chhattisgarh-police-transfer-diwali-2025-breaking-news

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button