छत्तीसगढ़
9 टीआई का तबादला, PHQ से आदेश जारी…

रायपुर । पुलिस मुख्यालय से 9 नगर निरीक्षकों की ट्रांसफ़र लिस्ट जारी हुई है। इस सूची में अमित शुक्ला को महासमुंद से रायगढ़, नरेश पटेल को जांजगीर से रायपुर,अशोक शर्मा सरगुजा से जशपुर,संतलाल आयाम बलरामपुर से जशपुर,संदीप भौमिक सूरजपुर से जशपुर, आशीष तिवारी विशेष शाखा पीएचक्यू से सुकमा, लखन पटेल रायपुर से सक्ती, संतोष सिंह सुकमा से बस्तर और रविशंकर तिवारी को जशपुर से बिलासपुर भेजा गया है।

संकेत हैं कि इस लिस्ट के बाद एक और संक्षिप्त सूची आनी है। इस लिस्ट के पहले एक सूची और आई थी जो कि 27 दिसंबर को जारी हुई थी, जिसमें जन्मेजय पांडेय कवर्धा से बलरामपुर, अंजना केरकेट्टा को बिलासपुर से जीपीएम और गायत्री सिन्हा को रायपुर से धमतरी भेजा गया था।
Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info


