बिलासपुर रिपोर्टर सुरेंद्र मिश्रा
गणतंत्र दिवस प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बेलगहना क्षेत्र के सरकारी गैर सरकारी संस्थानों मे तिरंगा लहराकर मनाया गया,

तहसील बेलगहना मे नायब तहसीलदार समर्थ थवाईत द्वारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और तहसील स्टॉफ, अधिवक्ताओं की उपस्थिति मे तिरंगा फहराया गया।

चौकी प्रभारी बेलगहना भावेश शेंडे,द्वारा ध्वज फहरा कर समस्त स्टॉफ के साथ झंडे को सलामी दी गई।

वन परिक्षेत्रधिकारी बेलगहना देव सिंह मरावी द्वारा समस्त स्टॉफ की मौजूदगी मे फारेस्ट ऑफिस बेलगहना मे राष्ट्रध्वज फहराया गया तिरंगे को सलामी दे कार्यक्रम समापन अवसर पर समस्त क्षेत्र वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए वन और पेड़ों की सुरक्षा करने व अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की है।

कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल बेलगहना मे शाला विकास समिति के अध्यक्ष निशांत सोनी, एसएमसी के सदस्य रूद्र अग्रवाल, रामप्रताप सिंह, स्कूल स्टॉफ की उपस्थिति मे ध्वज फहराकर प्रभात फेरी निकाली गई।

क़ृषि उपज मंडी कार्यालय बेलगहना मे क़ृषि उपज मंडी अध्यक्ष बेलगहना राजेश कश्यप द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया जहाँ मंडी प्रबंधक लतीफ़ खान, शाला विकास समिति अध्यक्ष कन्या बेलगहना निशांत सोनी, भाजपा किसान मोर्चा मंडल महामंत्री रूद्र अग्रवाल, जनपद सदस्य बेलगहना प्रभात कुमार पाण्डेय, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री बेलगहना राम प्रताप सिंह, सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत बेलगहना तुलसीराम खुसरो, मोहित प्रधान,भानु प्रताप कश्यप, क्षेत्र के कृषक,ऑपरेटर व क़ृषि उपज मंडी एवं सहकारी समिति बेलगहना के समस्त स्टॉफ की उपस्थिति रही। क़ृषि उपज मंडी अध्यक्ष बेलगहना राजेश कश्यप व मंडी प्रबंधक ने समस्त क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कृषकों के खुशहाली की कामना की है.क़ृषि उपज मंडी अध्यक्ष बेलगहना राजेश कश्यप व मंडी प्रबंधक ने समस्त क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कृषकों के खुशहाली की कामना की है.

