थाना तखतपुर जिला बिलासपुर पुलिस ने सुलझाई पकरिया मर्डर मिस्ट्री

थाना तखतपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर हत्या के अज्ञात आरोपीयो को किया गिरफतार
आरोपियों द्वारा मृतक के प्लाट से बोर के केबल वायर चोरी करते पडकने जाने पर, पहचान छिपाने की गई निर्मम हत्या।
आरोपी ने अपने नाबालिक पुत्र के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम
नाम आरोपी – 01.छोटू रजक उर्फ सौखी रजक पिता घुरानी रजक उम्र 40 साल निवासी ग्राम पकरिया तखतपुर 02. विधि से संघर्षरत् बालक उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम पकरिया तखतपुर
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 19.11.24 को सुंदर लाल कौशिक थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसके रिस्ते का भाई राम मनोहर कौशिक का दिनांक 17–18.11.2024 के दरमियानी रात मारपीट कर हत्या कर उसके शव को खेत मे केबल वायर लटका दिया है। शरीर खून से लथपथ है इस सूचना पर तखतपुर में अपराध कायम कर थाना प्रभारी द्वारा हालात से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजनेश सिंह बिलासपुर को अवगत कराकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती अर्चना झा के मार्गदर्शन एवं अनु0 अधि0 पुलिस कोटा श्रीमती नूपूर उपाध्याय के नेत्तृव मे थाना प्रभारी देवेश राठौर ,थाना स्टाफ व ए सी सी यू की टीम तत्काल घटनास्थल पहुचकर शव के आस-पास बारिकी से निरीक्षण किया गया भौतिक साक्ष्य के आधार पर मृतक को ईट से सिर पर मारने व केबल वायर से गला घोटकर हत्या कर वही लगे बोर पम्प से लटकाना पाये जाने पर मामले से जुड़े व्यक्तियों एवं गावं के लोगो से पुछताछ किया गया जो किसी से विवाद नहीं होता पता चला, घटनास्थल के आसपास ग्राम हरदी , ढनढन, पकरिया के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। इसी दौरान मुखबिर से पता चला कि गावं का छोटू रजक घटना दिनांक से गांव में नहीं दिख रहा है जो पूर्व मे भी अन्य अपराध मे संलिप्त रहा है पाये गये साक्ष्य के आधार पर छोटू रजक उर्फ सौखी रजक का पता तलास कर पुछताछ करने पर बताया की दिनांक 17.11.24 के दरमियानी रात अपने पुत्र अपचारी बालक के साथ मिलकर मृतक के खेत प्लाट मे चोरी कर रहा था। जिसें मृतक पकड लिया तब आरोपी छोटू रजक उर्फ सौखी रजक व अपचारी बालक दोनो मिलकर गांव मे बदनामी होने के भय से राममनोहर कौशिक को ईट,लकडी का खुटा से मारपीट कर बोर के केबल वायर से गला को कस कर हत्या करना बताया। मामले मे आरोपी व अपचारी बालक को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा ।
हत्या जैसे गंभीर मामलों में त्वरित कार्यवाही करने के लिए पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक महोदय ने शाबाशी दी है ।
Live Cricket Info