छत्तीसगढ़

नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, लाखों के नोट बरामद

बलौदाबाजार । बलौदा बाजार पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से नकली नोट छापने की मशीन, प्रिंटर और लाखों रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं। वहीं, गिरोह का एक अन्य सदस्य फरार है, जिसकी तलाश जारी है। यह मामला लवन थाना क्षेत्र का है।

सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई
पुलिस को 7 दिसंबर को सूचना मिली थी कि लवन नगर में कुछ लोग नकली नोटों को बाजार में चलाने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए लवन पुलिस ने सहकारी बैंक के पीछे स्थित खंडहर में छापा मारा। मौके से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 100, 200 और 500 रुपये के कुल 6,400 रुपये के नकली नोट बरामद किए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

किराए के मकान से मिली बड़ी खेप
आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे रंगीन प्रिंटर और अन्य उपकरणों की मदद से नकली नोट छापते थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि बड़ी मात्रा में नकली नोट और नोट छापने का सामान रायपुर के विनायक नगर भाठागांव स्थित एक किराए के मकान में रखा गया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वहां छापा मारा और 2 लाख 26 हजार रुपये के नकली नोट, प्रिंटर और अन्य उपकरण बरामद किए।

  मानव तस्करी पर आधारित लघु फिल्म “कजरी - द बैटल फॉर फ्रीडम” का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया विमोचन

कुल बरामदगी
इस पूरी कार्रवाई में पुलिस ने कुल 2 लाख 32 हजार 400 रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। इसके साथ ही नकली नोट बनाने वाले उपकरण भी जब्त किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपी
भुवन साहू उर्फ भूपेश (25 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 07, थाना लवन।
तुषाल साहू उर्फ सोनू (26 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 07, थाना लवन।

गिरोह का एक अन्य सदस्य फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

मामला दर्ज और आगे की कार्रवाई
लवन थाने में अपराध क्रमांक 519/2024 के तहत धारा 178, 180, 181, और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

पुलिस अपील: जनता से अपील की गई है कि नकली नोटों की पहचान करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button