ChhattisgarhINDIAगरियाबंदनिलंबितबड़ी ख़बर

दिवंगत शिक्षकों की पत्नियों से उपादान राशि आहरण और पेंशन प्रकरण बनाने के नाम से रकम वसूलने वाले दो लिपिक निलंबित



Gariyababd News:–दिवंगत शिक्षिकाओं की पत्नियों से उपादान राशि के भुगतान और पेंशन प्रकरण बनाने के नाम से लाखों की वसूली कर 6 माह से काम नहीं करने वाले शिक्षा विभाग के दो लिपिकों को निलंबित किया गया है।

Gariyaband गरियाबंद। गरियाबंद जिले में दिवंगत शिक्षकों की पत्नियों से उपादान राशि के आहरण और पेंशन प्रकरण बनाने के नाम से लाखों रुपए वसूलने वाले लिपिकों को निलंबित कर दिया गया है। मामले में शिकायत मिलने के बाद दोनों लिपिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें निलंबित भी कर दिया गया था। पूरा मामला फिंगेश्वर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जुड़ा है।

फिंगेश्वर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में  लिपिक मजहर खान और खोरबहार ध्रुव पदस्थ थे। दोनों के खिलाफ रिश्वतखोरी की गंभीर शिकायतें मिलने पर विभागीय कार्यवाही करते हुए दोनों को निलंबित कर दिया गया है।  गेसराम दीवान और चैन सिंह दीवान फिंगेश्वर ब्लॉक में शिक्षक के पद पर पदस्थ थे। दोनों की मृत्यु के बाद उपादान राशि के आहरण और पेंशन प्रकरण बनाने के नाम पर बीईओ कार्यालय में पेंशन शाखा संभाल रहे लिपिक मजहर खान और बोरिद हाईस्कूल के लिपिक खोरबहार ध्रुव ने दोनों  दिवंगत शिक्षकों  की पत्नियों से कुल चार लाख 80 हजार रुपए की रिश्वत ली थी।

दोनों मृत शिक्षकों की पत्नियों ने दिसंबर 2024 में रिश्वत की रकम लिपिकों को दे दी थी पर 6 माह बीत जाने के बाद भी अब तक दोनों के उपादान राशि का आहरण और पेंशन प्रकरण रुका था। रिश्वत देने के बावजूद लगातार कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी काम नहीं होने पर दोनों शिक्षकों की बेवाओं विशाखा बाई और देशों बाई ने मामले की शिकायत की थी। शुरू शुरू में शिकायत को अनदेखा किया गया पर शिक्षकों की विधवाओं के पक्ष में भाजपा नेता आ गए और एसपी निखिल राखेचा के पास शिकायत कर दी।

एसपी निखिल राखेचा के निर्देश पर फिंगेश्वर और छुरा थाने में अपने–अपने क्षेत्र की पीड़िताओं से शिकायत लेकर अपराध दर्ज किया गया था। विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज करने के बाद दोनों लिपिकों को निलंबित कर दिया गया है। अब जिला शिक्षा  अधिकारी ने भी विभागीय कार्यवाही करते हुए बीईओ कार्यालय के  लिपिक मजहर खान और बोरिद हाईस्कूल के लिपिक खोरबहार ध्रुव को निलंबित कर दिया है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Related Articles

Back to top button