रायपुर में बढ़ते अपराध से नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल शहर में लगातार हो रही हत्याओं से दहशत का माहौल रायपुर में पिछले कुछ समय से अपराधों में लगातार इजाफा हो रहा है। हाल ही में हुई दो हत्याओं ने शहरवासियों की चिंता बढ़ा कर रख दिया है। तिल्दा नेवरा और कमल विहार में हुई इन घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर अब गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रायपुर। दरअसल, पहल घटना तिल्दा नेवरा के बाल गंगाधर वार्ड की है। बीती रात तीन लड़कों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। आरोपियों ने पत्थर से हमला कर युवक की जान ले ली। पुलिस ने मामले में एक नाबालिग समेत तीन को हिरासत में लिया है।
दरअसल, ये पूरी घटना तिल्दा नेवारा थाना के बाल गंगाधर वार्ड की है। मृतक की पहचान बिलासपुर के कोटा निवासी शिव राजपूत 36 वर्ष के रूप में की गई। मृत युवक तिल्दा के बाल गंगाधर वार्ड में एक महिला के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि पत्नी की मौत के बाद से मृतक तिल्दा में ही रह रहा था। बीती रात सोमवार (13 जनवरी) को शराब पीने के दौरान कुछ लड़कों के साथ विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गये।
तिल्दा नेवरा पुलिस मौके पर पहुंची और संदेही युवकों की तलाश कर उन्हें हिरासत में लिया गया। पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ और जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कमल विहार में मिली युवती की लाश
इधर, मंगलवार को दोपहर कमल विहार के सेक्टर-1 के पास झाड़ियों में युवती की लाश कंबल से लिपटा हुआ था
मिला है। शव कंबल से लिपटा हुआ था। पुरानी बस्ती पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या का राज छुपाने केमकसद से झाड़ियों में लाश फेंका गया। फिलहाल शव की पहचान
नहीं हुई है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।

