
जाँजगीर चाँपा। ज़िले में रफ़्तार का क़हर जारी है। आज एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। कोनार गाँव का एक परिवार मोटरसाइकिल पर सवार होकर परसदा गाँव जा रहें थे तभी मुलमुला थाना इलाक़े के रेमंड चौक के पास एक तेज रफ़्तार ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवारों को टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भयावह था कि तीन साल की बच्ची, एक युवक और एक बुजुर्ग शख़्स की मौक़े पर मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से ज़ख़्मी हुई है। उसे बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफ़र किया हुआ है।


घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने चक्काजाम कर दिया है और मौक़े पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। इसके अलावा पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश भी ग्रामीणों को अपना समर्थन देने पहुँची हुई हैं।

पुलिस ने ट्रेलर को क़ब्ज़े में ले लिया है और आरोपी ड्राइवर को भी गिरफ़्तार कर लिया है। घटनास्थल पर लोगों ने मुआवज़ा देने की माँग को लेकर चक्काजाम कर दिया है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भीड़ को समझाकर मामला शांत कराने की कोशिश में जुट गये है।

Live Cricket Info