
CG:- आसमानी कहर! आम के पेड़ की छांव में खड़े थे दो किशोर, बिजली गिरी… एक की मौके पर ही मौत, दूसरा अस्पताल में जिंदगी से जंग
गर्मी की छुट्टियों में मस्ती कर रहे दो दोस्तों को क्या पता था कि पेड़ की छांव उनकी जिंदगी की आखिरी छांव बन जाएगी। एक पल में कड़कती बिजली ने सब कुछ तबाह कर दिया—एक की जान चली गई, दूसरा जिंदगी से जूझ रहा है…
बिलासपुर/ रतनपुर क्षेत्र में शनिवार की दोपहर अचानक मौसम ने दो किशोरों की जिंदगी को हमेशा के लिए बदल दिया। गर्मी की छुट्टियों में बुआ के घर घूमने आया एक छात्र और उसका दोस्त एक आम के पेड़ की छांव में खड़े थे, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इस हादसे में 16 वर्षीय योगेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 वर्षीय कुलदीप साहू गंभीर रूप से झुलस गए और रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका इलाज जारी है।
बिजली नहीं, कहर बनकर टूटी आसमान से मौत!
शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे रतनपुर क्षेत्र के गांव भरहीडीह में अचानक काले बादल छा गए और तेज आंधी-तूफान के साथ-साथ बिजली कड़कने लगी। उसी दौरान गांव के बाहर आम के पेड़ के नीचे खड़े थे योगेश यादव और कुलदीप साहू। दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे कि तभी आसमान से बिजली कड़कती हुई पेड़ पर गिरी। एक तेज धमाके के साथ दोनों किशोर ज़मीन पर गिर पड़े। गांववालों ने दौड़कर देखा तो दोनों बुरी तरह झुलसे हुए थे। उन्हें तुरंत रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां योगेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
छुट्टियों की मस्ती, मातम में बदली
कुलदीप साहू बेलपान हरदी गांव का निवासी है और गर्मी की छुट्टियों में अपनी बुआ के घर भरहीडीह आया हुआ था। दोनों दोस्त पूरे दिन मस्ती कर रहे थे और पेड़ की छांव में आराम कर रहे थे, लेकिन किसे पता था कि मौत भी वहीं उनके पास खड़ी है। योगेश की मौत से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं कुलदीप के परिवार वाले उसके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की जांच
रतनपुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
एक पल में जिंदगी कैसे पलट जाती है, रतनपुर की यह घटना उसका जीता-जागता उदाहरण है। पेड़ की छांव, जो कभी सुकून देती थी, अब डर का प्रतीक बन चुकी है। योगेश अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उसका चेहरा, उसकी मुस्कान गांववालों की आंखों से ओझल नहीं होगी। कुलदीप की इलाज अभी चल रही हैं, और उसके लिए पूरा गांव दुआ कर रहा है।

Live Cricket Info