कोरबाछत्तीसगढ़

कोरबा में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवक घायल, ट्रक में लगी आग

कोरबा, 20 मार्च 2025। जिले के सीमावर्ती ग्राम एवं मोरगा पुलिस चौकी के अंतर्गत केंद्ई आश्रम के पास एन एच 130 अंबिकापुर- कटघोरा सड़क मार्ग पर बुधवार रात करीब 10 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो युवक घायल हो गए, जबकि ट्रक में आग लग गई।

घटना के प्रत्यक्षदर्शी इरफान खान ने बताया कि लगभग सवा दस बजे के दरम्यान वह मोरगा सप्ताहिक आम बाजार करके अपने घर की ओर लौट रहे थे कि एक यूपी पासिंग वाहन ट्रक क्रमांक यूपी 67 टी 9908 के अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोरगा की ओर से आ रहे दो लोगों को जोरदार ठोकर दी। वे दोनों युवक वाहन के अंदर घुस गए और बाइक सड़क से उतर कर जंगल की तरफ फेंका गई।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

देखते ही देखते वहां अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों ने दोनों मोटरसाइकिल सवार युवकों को बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी और इलाज के लिए पोड़ी उपरोड़ा रवाना किया। इधर घटना के बाद दुर्घटनाकारी वाहन ट्रक में आग लग गई। किसी तरह उक्त वाहन के चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। समाचार लिखे जाने तक दुर्घटना कारी वाहन पूरी तरह जल कर खाक हो गई और चालक का कोई अता-पता नहीं चल रहा है।

  मर्दापाल के मड़ई मेला में शामिल हुए वन मंत्री कश्यप

चौकी से मगतु राम ने बताया कि केंद्ई के पास एक सड़क घटना हुई है जिसमें दो लोगों को चोटें आई हैं जिन्हें अस्पताल दाखिल किया गया है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button