Bilaspur Crime News:– अंधविश्वास का खौफनाक असर, बेटे ने कुल्हाड़ी से मां की जान ली, थाने जाकर किया सरेंडर

Bilaspur Crime News:– बिलासपुर जिले में अंधविश्वास के चलते रिश्तों को तार-तार कर देने वाली दर्दनाक वारदात सामने आई है। बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर पिता ने बैगा से झाड़–फूंक करवाई। बैगा ने बीमारी की जड़ उसकी मां को बताया और टोना-टोटका का आरोप लगाया। इसी बात से भड़के बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी और फिर थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।
चकरभाठा थाना क्षेत्र की घटना
चकरभाठा थाना प्रभारी उत्तम साहू के अनुसार, शुक्रवार दोपहर ग्राम सरवानी निवासी विष्णु केंवट (38) खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंचा। पुलिस को देखकर उसकी घबराई हालत पर पहले उसे बैठाया गया और पूछताछ की गई। इस दौरान विष्णु ने स्वीकार किया कि उसने अपनी मां मंटोरा बाई (60) की हत्या कर दी है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो गांव की गली में मंटोरा बाई का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला।
अंधविश्वास से उपजी हत्या
पुलिस पूछताछ में विष्णु ने बताया कि उसकी मां अलग पुराने घर में रहती थी जबकि वह अपने परिवार के साथ अलग मकान में रहता है। उसके बच्चों की तबीयत लंबे समय से खराब चल रही थी। इलाज के बाद भी सुधार नहीं होने पर वह बैगा गुनिया के पास झाड़–फूंक कराने गया। वहां बैगा ने कह दिया कि उसकी मां ही टोना-टोटका कर रही है। इसी आरोप से विचलित होकर विष्णु ने मां से कई बार बात की, यहां तक कि बच्चों को छोड़ देने की विनती भी की, लेकिन जब हालात जस के तस रहे तो शुक्रवार को उसने गुस्से में मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी जान ले ली।
पारिवारिक पृष्ठभूमि और जांच
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, मंटोरा बाई के पति अमरु केंवट की पहले ही मौत हो चुकी है। शादी के बाद उनके दोनों बेटे अपने-अपने परिवारों के साथ अलग रहते हैं और दोनों ही मां पर जादू-टोना करने का शक जताते थे। पुलिस अब न केवल आरोपी बेटे से पूछताछ कर रही है बल्कि उस बैगा की तलाश भी कर रही है, जिसने महिला पर टोना-टोटका का आरोप लगाकर बेटे को भड़काया था।
Live Cricket Info

