आयोजनधमतरीराज्य एवं शहर

अटूट आस्था… भक्ति और उत्साह के रंगो से सराबोर, पारंपरिक कर्णेश्वर मेला महोत्सव शुरू,भक्त माता कर्मा और हनुमान मन्दिर में मंत्रोच्चार से हुआ प्राण प्रतिष्ठा…

धमतरी/नगरी,31जनवरी 2025।छत्तीसगढ़ की माटी,यहां की अटूट आस्था और जीवंत संस्कृति का अनोखा संगम,मौका है कर्णेश्वर मेला महोत्सव का जहां भक्ति और उत्साह का रंग हर किसी के चेहरे पर दिखाई दे रहा है,सदियों से परंपरागत तरीके से चली रही है आस्था और भक्ति का यह महापर्व सिर्फ मेला महोत्सव ही नहीं, बल्कि गौरवशाली विरासत की पहचान भी है, हम बात कर रहे हैं,कर्णेश्वर मेला महोत्सव की जिसका शुभारंभ शुक्रवार से हो गया है,प्रथम दिवस भक्त माता कर्मा हनुमान जी मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम कलश यात्रा गंगा पूजन से हुई,आचार्य पवन मिश्रा, उपाचार्य गंगेश तिवारी गंडई, प्रवीण मिश्रा रायपुर ,राकेश चौबे पदमपुर के मुखारबिंद से प्रथम दिवस के प्रातः कालीन बेला में पंचाग पूजन,वेदी पूजन उपरांत भव्य कलश यात्रा निकली जो महानदी बालका नदी से जल लेकर कर्णेश्वर धाम पहुंची।

वहीं सांध्य कालीन बेला में माता कर्मा हनुमानजी की मूर्ति का अन्नाधिवास हुआ,दूसरे दिन दोनों मन्दिर में कलश स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूर्णाहुतिहुआ,मन्दिर मण्डप का निर्माण जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा ने अपने परिजन की स्मृति में किया है वही भक्त माता कर्मा की मूर्ति गिरधारी साहू सांकरा तथा हनुमान जी की प्रतिमा पण्डित नारायण प्रसाद की स्मृति में लक्ष्मण प्रसाद पाण्डेय परिवार नगरी द्वारा दी गई है,शनिवार सांध्य कालीन बेला में चित्रोत्पला महानदी कर्णेश्वर महादेव की पूजा अर्चना से मेला महोत्सव का शुभारंभ हुई,परम्परानुसार खंभेश्वरी में
ध्वजा लगाया गया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
  प्रतिभा का अनोखा मंच: गोविंदम पब्लिक स्कूल में मनाया गया यादगार बाल दिवस

मेला महोत्सव के दौरान रात्रि में 1फरवरी को लोक प्रयाग राजिम,2 फरवरी को रंग झरोखा भिलाई,3 फरवरी को स्वरागिनी डान्स ग्रुप रतनपुर, 4 फरवरी को रंग छत्तीसा राजनांदगांव,5 फ़रवरी को गोल्डन स्टार नाइट राजिम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे,इस दौरान संरक्षक कैलास पवार,ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता, उपाध्यक्ष रवि ठाकुर, रवि दुबे,सचिव भरत निर्मलकर, कोषाध्यक्ष निकेश ठाकुर,सह सचिव मोहन पुजारी, रामभरोसा साहू,वरिष्ठ ट्रस्टी प्रकाश बैस, नागेन्द्र शुक्ला,शिव कुमार परिहार, ललित शर्मा,कमल डागा,राम प्रसाद मरकाम,गगन नाहटा,नोहर साहू,छबि ठाकुर,राम लाल नेताम,मोहन पुजारी,योगेश साहू अमर सिंह पटेल,अंजोर निषाद,रवि भट्ट, हनी कश्यप,दीपक यदु,सचिन भंसाली, महेंद्र कौशल,प्रताप सुरेशा,मिलेश साहू बबलू गुप्ता,ललित निर्मलकर,ईश्वर जांगड़े,अनिरुद्ध साहू,दुर्गेश साहू, कैलाश प्रजापति,दीपक यदु,प्रकाश सार्वा ,देवेंद्र साहू,नरसिंह मरकाम,मोहन नाहटा, बंटी जैन,होरी लाल पटेल,के. आर. बोरघरिया, टेश्वर सिंह ध्रुव,मदन साहू,सन्तु साहू,डोमार मिश्रा ,मनोज गुप्ता, प्रेमजीत छाबड़ा सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button