कुएं में उतरे चाचा-भतीजा, मिथेन गैस ने ले ली दोनों की जान,कलेक्टर-SP मौके पर,

जिले के खेड़ा गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब कुएं में उतरे एक ही परिवार के दो सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई। मोटरपंप में फंसे कचरे को हटाने के लिए 35 वर्षीय पुरुषोत्तम निषाद कुएं में उतरे थे, लेकिन नीचे मौजूद मिथेन गैस की चपेट में आकर वह बेहोश हो गए। उन्हें बचाने उतरे चाचा दिनेश निषाद (50) भी गैस से बेहोश होकर नीचे ही गिर पड़े। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मुंगेली। जिले के खेड़ा गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के रहने वाले 35 वर्षीय पुरुषोत्तम निषाद मोटरपंप में लगे फुटबॉल में फंसे कचरे को साफ करने के लिए कुएं में उतरे थे। कुएं के अंदर मौजूद मिथेन गैस की वजह से वह बेहोश हो गए।
पुरुषोत्तम को बचाने के लिए उनके चाचा दिनेश निषाद (उम्र 50 वर्ष) भी कुएं में उतरे, लेकिन वह भी दम घुटने से नीचे गिर पड़े। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
रेस्क्यू अभियान के बाद दोनों के शव निकाले गए
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, जिला प्रशासन और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव कुएं से बाहर निकाले गए।
कलेक्टर-एसपी मौके पर पहुंचे, सुरक्षा के दिए निर्देश
घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर कुंदन कुमार सिंह और एसपी भोजराम पटेल भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
कलेक्टर ने आम लोगों से अपील की कि बिना सुरक्षा व्यवस्था के कुओं या टैंकों में बिल्कुल न उतरें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि
पुराने और खाली कुओं को चिन्हित किया जाए उन्हें खतरे के रूप में टैग किया जाए
प्राकृतिक आपदा मानते हुए मुआवजा देने के निर्देश
कलेक्टर ने इस हादसे को प्राकृतिक आपदा मानते हुए राहत मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया है।
गांव में मातम, परिजन बदहवास
एक ही परिवार के दो लोगों की अचानक मौत से गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीण भी गहरे सदमे में हैं।
Live Cricket Info