टोल टैक्स बचाने की कोशिश में बड़ा हादसा, गांव की सड़क पर दौड़ रहा था ट्रेलर
रतनपुर में दर्दनाक हादसा: ट्रेलर हादसे में एक बच्ची की मौत, कई घायल
बिलासपुर। जिले के रतनपुर थाना इलाक़े के लिम्हा गांव में एक दिलदहला देने वाला हादसा हुआ है। टोल टैक्स बचाने के लिए गांव की सड़क से गुजर रहा एक ट्रेलर बेकाबू हो गया और एक घर में जा घुसा। इस हादसे में 4 साल की मासूम सौम्या की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
कोटा एसडीओपी नूपुर उपाध्याय ने बताया कि ट्रेलर चालक संदीप पोर्ते टोल टैक्स भुगतान से बचने के लिए गांव की सड़क से होकर कोरबा की ओर जा रहा था। इसी दौरान ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया और वह अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसा । इस मकान में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।
हादसे में मकान का छत गिरने से दबकर एक तीन साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए सिस्म ररेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा के महत्व को उजागर करता है। टोल टैक्स बचाने के लिए इस तरह के खतरनाक रास्तों का इस्तेमाल करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।

