केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मंडला जबलपुर रोड की स्थिति से कराया अवगत

महाकौशल मध्य प्रदेश से अनिल कुमार रजक की रिपोर्ट
प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री मंडला विधायक श्रीमती संपतिया उइके नेतृत्व में जिले के प्रतिनिधि मंडल ने भारत सरकार के राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी से नागपुर स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर विकास कार्यों सहित मंडला जबलपुर रोड के विषय में चर्चा की। इस अवसर पर श्रीमती उइके ने मंडला जिले के विभिन्न पुल, मार्ग, बाईपास और फ्लाई ओवर के निर्माण की मांग सहित जिले की जन अपेक्षाओं से अवगत कराया। इस दौरान लोक निर्माण सभापति शैलेष मिश्रा, विवेक अग्निहोत्री, राकेश जैन, सचिन शर्मा उपस्थित रहे।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया कि कैबिनेट मंत्री श्रीमती उइके ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को अवगत कराया कि नेशनल हाईवे 30 अंतर्गत मंडला-जबलपुर मार्ग में चल रहा निर्माण कार्य संतुष्टि पूर्ण नहीं है। उक्त कार्य गुणवत्ता पूर्ण और निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किये जाने के लिए आवश्यक करवाई का अनुरोध किया। साथ ही वर्तमान में बढ़ते यातायात को देखते हुए मंडला-जबलपुर मार्ग को फोर लेन किये जाने और इस मार्ग के सभी पुलों के पुनर्निर्माण की मांग रखी। नेशनल हाईवे में बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सेमरखापा, बिनैका, जंतीपुर, अंजनिया क्रासिंग पर फ्लाई ओवर तथा बीजाडांडी, बिछिया में बाईपास की मांग की।
Live Cricket Info