Janjgir News:– आरक्षक पर घरेलू हिंसा और पत्नी की शिकायत पर, निलंबित जांच में जुटी महिला DSP

Janjgir news:– पहली पत्नी से तलाक लिए बिना दूसरी शादी और घरेलू हिंसा की शिकायत पर एसपी ने आरक्षक पर गाज गिराई, विभागीय जांच के आदेश
Janjgir | जांजगीर।
जांजगीर-चांपा जिले में घरेलू हिंसा और वैवाहिक नियमों के उल्लंघन के गंभीर आरोपों के बाद पुलिस विभाग ने कड़ा कदम उठाया है। पत्नी की शिकायत पर एक आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
मामला रक्षित केंद्र जांजगीर में पदस्थ आरक्षक डण्डेश्वर बंजारे से जुड़ा है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरक्षक ने घरेलू हिंसा की और पहली पत्नी से कानूनी तलाक लिए बिना दूसरी शादी कर ली। शिकायत सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे (IPS) ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन का आदेश जारी किया।
प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए महिला डीएसपी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि जांच पूर्ण होने तक आरक्षक निलंबित रहेगा और आरोप सिद्ध होने की स्थिति में कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। एसपी के इस सख्त फैसले से जिले के पुलिस महकमे में हलचल देखी जा रही है।

