किसानों के बीच भरोसेमंद काला हीरा प्रोडक्ट को लेकर फैलाया जा रहा भ्रम,कंपनी की किसानों से अपील प्रोडक्ट का बेफिक्र होकर करे उपयोग

छत्तीसगढ़ में इन दिनों खेती किसानी का काम चल रहा है..फसल बढ़िया हो और फसलों को कोई नुकसान न पहुंचे इसलिए किसान कीटनाशकों दवाइयों का उपयोग भी कर रहे है..वही इन दिनों फार्मर बायो क्रॉप साइंस और एवीके एग्रो लाइफ साइंस कृषि कंपनियों का एक प्रोडक्ट “काला हीरा” को लेकर कई तरह का भ्रम राजनांदगांव क्षेत्र सहित प्रदेश के कई इलाकों के किसानों के बीच फैलाया जा रहा है..जबकि पिछले दस सालों से यह प्रोडक्ट किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है..काला हीरा प्रोडक्ट के उपयोग करने से जो रिजल्ट आता है उसको देखते हुए किसान इसकी भारी डिमांड भी कर रहे है..हालांकि कंपनी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से कुछ लोग उस प्रोडक्ट की खामियां बताकर कृषि विभाग से शिकायत भी कर रहे है..जबकि राजनांदगांव क्षेत्र के चौकी स्थित चंद्रा कृषि केंद्र में कृषि विभाग के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे तो जांच के बाद प्रोडक्ट में उन्हें कोई खामियां नजर नहीं आई..
वहीं इस प्रोडक्ट को लेकर कुछ किसानों से भी हमने बात की..उन्होंने कहा कि खेतों में इस प्रोडक्ट का उपयोग करने से फसल का ग्रोथ बढ़िया हो रहा है..पहले भी वो इसका उपयोग कर चुके है..
कंपनी की किसानों से अपील
फार्मर बायो क्रॉप साइंस और एवीके एग्रो लाइफ साइंस के संचालकों ने किसानों से अपील की है कि उनके प्रोडक्ट को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम में वो न आए और प्रोडक्ट का उपयोग करे..उन्होंने कहा कि उनके काला हीरा प्रोडक्ट का कुछ जगहों में कॉपी करके नकली प्रोडक्ट बेचे जाने की जानकारी मिली है जिसकी शिकायत कृषि विभाग के अधिकारियों से की गई है..
Live Cricket Info