ChhattisgarhINDIAछत्तीसगढ़तबादलाबड़ी ख़बररायपुर

IAS Transfer ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, पाँच IAS अफसरों को मिला नया दायित्व, देखें पूरी लिस्ट..

IAS Transfer रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए पांच वरिष्ठ IAS अधिकारियों को नया प्रभार सौंपा है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए अफसरों की जगह सरकार ने यह नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। खास बात यह है कि IAS चंदन कुमार को NRDA का CEO बनाया गया है। देखिए किन अफसरों को क्या मिला नया काम

🔸 डॉ. रोहित यादव (IAS 2002)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

वर्तमान पद: सचिव, ऊर्जा विभाग

अतिरिक्त प्रभार:

अध्यक्ष, CSPGCL

अध्यक्ष, CSPDCL

अब सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

🔸 अविनाश चंपावत (IAS 2003)

वर्तमान पद: सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पदेन राहत आयुक्त, आयुक्त भूअभिलेख

नया प्रभार:

सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग

अब सचिव, जन शिकायत निवारण विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार मिला।

🔸 अंकित आनंद (IAS 2006)

वर्तमान पद: सचिव, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग

सचिव, बीस सूत्रीय कार्यक्रम

सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग

अध्यक्ष, पर्यावरण संरक्षण मंडल

नया प्रभार:

अब सचिव, वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया।

🔸 हिमशिखर गुप्ता (IAS 2007)

वर्तमान पद: सचिव, खेल एवं युवा कल्याण, सचिव, गृह एवं जेल विभाग

  CG में Hit And Run Case : तेज रफ्तार कार ने दो राहगीरों को मारी टक्कर, एक की हालत नाजुक, बाल-बाल बची महिलाएं और बच्चे…

नया प्रभार:

अब सचिव, श्रम विभाग के पद पर अस्थायी रूप से पदस्थ किए गए हैं

साथ ही श्रमायुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

🔸 चंदन कुमार (IAS 2011)

वर्तमान पद: विशेष सचिव, वित्त विभाग

विशेष सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग

संचालक, बजट

बड़ा बदलाव:

सौरभ कुमार के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद अब चंदन कुमार को NRDA (नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण) का CEO का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

🟨 तीन अफसरों की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के बाद प्रशासनिक बदलाव

राज्य सरकार ने इन नियुक्तियों को तीन वरिष्ठ अधिकारियों के केंद्र सरकार के तहत प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद तात्कालिक आवश्यकता मानते हुए किया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह नियुक्तियां अस्थायी रूप से अगले आदेश तक प्रभावशील रहेंगी।

देखें लिस्ट

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button