
बलरामपुर– रामानुजगंज। जिले में होने वाले तातापानी महोत्सव मेला स्थल में दुकानदारों के बीच मारपीट हो गई। अभी तातापानी में महोत्सव की शुरुआत 14 जनवरी से होना है। पर उससे पूर्व दुकानों के आवंटन के मामले में दुकानदार आपस में भिड़ पड़े और उनमें मारपीट होने लगी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ।

बलरामपुर जिले के तातापानी में हर साल तातापानी महोत्सव का आयोजन होता है। यहां मेला स्थल पर कई दुकानें भी लगती है। इस साल 14 से 16 जनवरी तक तातापानी में महोत्सव होना है। महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने दुकानों का आवंटन किया है।
पर दुकानों के आवंटन व अन्य मुद्दों को लेकर दुकानदार आपस में भिड़ गए। उन्होंने लाठी डंडों से एक दूसरे की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है।
Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info