बैडमिंटन फ्रेंडली मैच में विक्रांत साहू व हर्ष गट्टानी रहे प्रथम

जांजगीर- गणतंत्र दिवस पर तुलसी भवन में बैडमिंटन फ्रेंडली मैच का आयोजन किया गया , इस प्रतियोगिता में जांजगीर के विभिन्न खिलाड़ियों ने भाग लिया , दो दिन तक चले नॉक आउट मैच में टॉप 4 टीम ने सेमीफाइनल मैच में जगह बनाई , पहले सेमीफाइनल मैच में विक्रांत व हर्ष पार्टनर ने चिरंजीवी व छोटू पार्टनर को 2 – 0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई , दूसरा सेमीफाइनल मैच में जयंत व मुकेश पार्टनर ने बाहुबली व शेखर को 2 – 1 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की , फाइनल मैच में विक्रांत व हर्ष ने जयंत व मुकेश को रोमांचक मैच में 2 – 1 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और विजेता बने , दुसरा स्थान जयंत एव मुकेश , तीसरे स्थान पर चिरंजीवी व छोटू रहे । प्रतियोगिता को सफल बनाने में वरिष्ठ खिलाड़ी डॉ जगत सर , अजय केशरवानी , अजय गट्टानी , संजय शर्मा , दीपक सिंह , शेखर साहू , तपन अग्रवाल , साकेत केशरवानी, अंशुमन सिंह , हेमन्त परासर , जेपी राठौर , डॉ दिवाकर , मनीष , विल्सन , सिदार सर आदि खिलाड़ी का विशेष सहयोग रहा ।