छत्तीसगढ़
नाग-नागिन का अद्भुत मिलन, ग्रामीणों ने माना शुभ संकेत

रायगढ़ । लैलूंगा के एक खेत में नाग-नागिन का जोड़ा प्रेम करते हुए नजर आया। जैसे ही लोगों की नजर इस दुर्लभ दृश्य पर पड़ी, देखते ही देखते वहाँ भारी भीड़ इक_ा हो गई। इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ इसे प्राकृतिक प्रेम का प्रतीक मान रहे हैं तो कुछ लोग इसे किसी शुभ घटना का संकेत मानते हुए पूजा-पाठ करने की भी बात कर रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाग-नागिन का जोड़ा खेत में आपस में लिपटा हुआ था और बड़ी ही शांत मुद्रा में एक-दूसरे के साथ समय बिता रहा था। यह दृश्य लगभग आधे घंटे तक चला, जिसे देखने के लिए आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचने लगे। कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो और तस्वीरें भी खींची, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

