वनांचल क्षेत्र में पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण… जिम्मेदार अफसर नहीं ले रहे सुध



बिलासपुर जिले के कोटा विकासखण्ड अंतर्गत वनांचल ग्राम पंडरा पथरा में ग्रामीण पेजयल की समस्या से जुझ रहे हैं। ग्रामीण पानी के लिए ग्राम से लगभग एक किलोमीटर दूर नदी से पेजयल एकत्रित कर रहे हैं। लेकिन विभाग को ग्रामीणों की समस्या से कोई सरोकार नहीं है।

वनांचल ग्राम पंडरा पथरा में जल संकट बना हुआ है। जहां पर लगभग 20 हैंडपंप एवं नलजल योजना संचालित है। लगभग सभी हैंडपंप खराब हो चुके हैं। वहीं शेष हैंडपंप से पेयजल ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। किसी हैंड पम्प में पाइप की कमी है, तो किसी में लाल पानी आ रहा है। पीने के पानी की किल्लत पंडरा पथरा गांव में देखने को मिलता है। मजबूरन ग्रामीणों को नदी नालों का पानी पीने को मजबूत है ग्रामीणों के अनुसार हैंडपंप का पानी निकालकर कुछ देर रखने के बाद लाल हो जाता है। इसलिए पानी का उपयोग खाना बनाने व पीने में उपयोग नहीं करते हैं। ग्रामीण लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित अरपा नदी से पानी लाकर प्यास बुझाया जा रहा है।

ग्राम सरपंच ने पानी की समस्या को लेकर पीएचई विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गयी साथ ही कई बार कॉल किया गया है। लेकिन समस्याओं का हल नहीं निकाला जा रहा है। अधिकारियों की शिकायत कलेक्टर से कि जाएगी
Live Cricket Info