Vishnudeo Sai Sushasan Tihar:– प्रधानमंत्री आवास योजना में एक रुपए लेने की भी शिकायत आई तो सीधा करेंगे कलेक्टर को सस्पेंड, मुख्यमंत्री ने सुशासन तिहार के दौरान किया स्पष्ट

Korba कोरबा। आज से शुरू हुए सुशासन तिहार के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय का उड़न खटोला विभिन्न गांवों में उतर रहा है। 33 जिलों में कुल 40 लाख से अधिक शिकायतें/ आवेदन सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त हुई है। 5 मई से 31मई तक चलने वाले तीसरे चरण में मुख्यमंत्री खुद विभिन्न जिलों में उतरेंगे और चौपाल लगा मांगों और समस्याओं को सुनेंगे। इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को जानकारी देंगे।

आज मुख्यमंत्री का उड़नखटोला सक्ती और कोरबा जिले में उतरा। कोरबा में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत किसी भी किस्म की लापरवाही या करप्शन बर्दाश्त नहीं होगा। हमने पहले ही कलेक्टरों की मीटिंग में स्पष्ट कर दिया है कि यदि पीएम आवास में एक रुपए भी मांगने की शिकायत आई तो सीधे कलेक्टर को ही निलंबित किया जाएगा। आज फिर से कोरबा में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने इस बात को दोहराया है। जिसे कलेक्टरों के लिए स्पष्ट चेतावनी माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार चल रहा है सुशासन तिहार तीन चरणों में है। 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक जनता की समस्या को कलेक्ट करने का काम हमारे अधिकारी किए हैं। 11 अप्रैल से कल तक समस्याओं के समाधान का प्रयास हमारे अधिकारी किए हैं। 33 जिलों में कुल 40 लाख आवेदन आए हैं,जिनमें से अधिकांश का निराकरण हो गया है। तीसरे चरण में आज से पूरे मई भर समाधान शिविर लगेगा और आज हम पहले समाधान शिविर में आए हैं। सरकार जनता के बीच में जा रही है। डेढ़ साल की सरकार में हमारे द्वारा चलाई गई योजनाओं का क्या हाल है और योजनाएं कहा तक पहुंची हम देखने का काम कर रहे है। औचक निरीक्षण भी हमारे द्वारा हो रहा है। इसके चलते जो हम सुशासन की बात करते हैं, पारदर्शिता की बात करते हैं,इस सुशासन तिहार से उस पर बहुत फर्क पड़ेगा।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत टंकियां बनने और कोरबा जिले के गांवों में पानी नहीं पहुंचने के पत्रकारों के सवालों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनने के बाद जनकल्याणकारी सपना था कि देश के हर नागरिक के पास पक्का घर हो, उसमें बिजली हो,जनधन योजना के तहत खाता हो, उसी प्रकार जल जीवन मिशन जन कल्याणकारी योजना है, जिसके तहत प्रत्येक घर में पाइप लाइन से पानी पहुंचे यह योजना हैं। पर कांग्रेस की पिछले पांच साल की सरकार के दौरान इस जन कल्याणकारी योजना का जल जीवन मिशन का बंटाधार कर दिया और अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए इस तरह से काम हुआ, जहां पानी पहले खोदना था वहां पानी खोदा नहीं गया,पहले टंकी बना दिया गया,पाइप लाइन बिछा दिया गया। अब पानी वहां है नहीं, हम अब सरकार में आए हैं तो इसे दुरस्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शिकायत आने की बात पत्रकारों द्वारा पूछने पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पीएम आवास की मांग को लेकर आवेदन आया है,शिकायत की तो कही बात हुई नहीं है। मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने कलेक्टरों की मीटिंग में सख्त हिदायत दी है कि पीएम आवास में यदि कही एक रुपए भी लेने की बात होगी, शिकायत आएगी तो हम सीधे कलेक्टर को सस्पेंड करेंगे। और आज तक हमारा सौभाग्य है की कही भी पीएम आवास में एक रुपए भी लेने की शिकायत पीएम आवास में हमें मिली नहीं है।
Live Cricket Info