
Listen to this article
रतनपुर नगर पालिका सरकार के लिए वोटर्स ने फैसला ईवीएम में किया कैद, 15 फ़रवरी का इंतजार
बिलासपुर जिले के रतनपुर नगर पालिका में 72.3 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 15 वार्डों के 29 मतदान केंद्रों में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। रिटर्निग ऑफ़िसर के मुताबिक़ 72.4 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने वोट डाला। वहीं 71.674 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के कारण रतनपुर नगर पालिका इलाक़े में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। सुबह 8 बजे से शाम के 5 बजे तक लोकतंत्र के महापर्व में लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में क़ैद हो गया है। अब जीत हार का फ़ैसला 15 फ़रवरी को आएगा। सभी को 15 फ़रवरी का इंतज़ार है।

Post Views: 44


