CG:– सौम्या चौरसिया हुई गिरफ्तार, इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाकर ईडी ने की कार्यवाही

CG:–सौम्या चौरसिया को आज शराब घोटाले मामले में पूछताछ कर लिए बुलाकर ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। कल उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।
Raipur रायपुर। शराब घोटाला मामले में राज्य प्रशासनिक सेवा की निलंबित अफसर सौम्या चौरसिया प्रवर्तन को निदेशालय ने गिरफ्तार किया है। सौम्या चौरसिया पूर्व मुख्यंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव रहीं थी। वे कोल घोटाले और डीएमएफ घोटाले मामले में फिलहाल जमानत पर चल रहीं हैं। शराब घोटाले मामले में आज ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। दिनभर चली पूछताछ के बाद आज शाम उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कल ईडी उन्हें अदालत में पेश करने वाली है।

नकली होलोग्राम और लाइसेंस के दुरुपयोग से प्रदेश में शराब घोटाले कौन जान दिया गया था शुरुआती तौर पर या घोटाला 2000 करोड रुपए का नजर आ रहा था इसमें नकली होलोग्राम लगाकर सरकारी शराब दुकानों से शराब बिकवाई जाती थी। जिसका न तो आबकारी विभाग के पास हिसाब होता था और ना ही सरकार के पास इसका पैसा पहुंचता था। मामले में जब ईडी ने जांच की तो बड़े पैमाने पर सिंडिकेट बना कर घोटाला होना पाया गया। इसमें तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा, संयुक्त सचिव वाणिज्य विभाग आईएएस अनिल टुटेजा, रायपुर महापौर के भाई अनवर ढेबर, एपी त्रिपाठी,आबकारी आयुक्त निरंजन दास, पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल सहित अन्य को गिरफ्तार किया गया था। अब इसी मामले में सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया गया है।
बता दे सौम्या चौरसिया को कोल घोटाले में दिसंबर 2022 में ईडी ने गिरफ्तार किया था। फिर इसी मामले में उन पर एसीबी ने भी एफआईआर दर्ज किया। फिर एसीबी ने डीएमएफ घोटाले का मामला भी दर्ज किया था। तीस मई 2025 को उन्हें प्रदेश में नहीं रहने और गवाहों को प्रभावित नहीं करने की शर्त प सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी थी। तब से वे बंगलौर में रह रही थी। आज वे रायपुर स्थित ईडी के जोन कार्यालय में पहुंची थी। जहां दिन भर उनसे पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
Live Cricket Info

