
बिलासपुर।बिलासपुर के सिरगिट्टी क्षेत्र में रविवार की शाम तीन साल की मासूम से रेप व हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने सोमवार को नेहरु चौक पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान परिजन ने आरोपी लड़के को फांसी दिलाने और उसके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की।
चक्काजाम की जानकारी मिलते ही पुलिस अफसरों के साथ ही तहसीलदार अतुल वैष्णव भी मौके पर पहुंच गए।

उन्होंने परिजनों के साथ ही आंदोलनकारियों को समझाइश देने का प्रयास किया। वहीं, परिजन इस मामले में आरोपी लड़के के चाचा के खिलाफ भी अपराध दर्ज करने की मांग करते रहे। उनका आरोप था कि उसने बच्ची व उसकी मां को हॉस्पिटल न ले जाकर शहर में घूमाता रहा और मामले को छुपाने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की भी मांग की गई। पुलिस अफसरों की समझाइश के बाद भी परिजन चक्काजाम करने अड़े रहे, जिसके चलते नेहरु चौक पर जाम की स्थिति बनी रही। करीब दो घंटे तक प्रदर्शन के बाद एएसपी उमेश कश्यप ने उन्हें समझाइश देकर सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि आरोपी नाबालिग के चाचा को भी हिरासत में ले लिया गया है। वही तहसीलदार ने बताया कि जो भी अवैध निर्माण किया गया होगा उसकी जांच कर घर तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।

Live Cricket Info