Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुर

बलरामपुर में एएसपी पर हमला, दौड़ाकर पिटाई का देखें वीडियो। लाठी चप्पल पीटा जान से मारने की कोशिश,बाहरी लोगों ने बिगाड़ प्रदेश माहौल

बलरामपुर। पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद बलरामपुर में शुक्रवार को भी बवाल जारी है। युवक की डेडबॉडी को पुलिस बलरामपुर से उसके गृहग्राम ले जा रही थी इस दौरान लोग फिर आक्रोशित हो गए। भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। हालाँकि भीड़ में दिखाई दे रहे लोग दूसरे राज्यों से अकार छत्तीसगढ़ में बस गये हैं और अब इन्ही लोग यहाँ का माहौल ख़राब कर रहे है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इधर उग्र भीड़ को क़ाबू करने पहुंची ASP निमिषा पांडे पर भी महिलाओं ने हमला कर दिया। इस दौरान एक महिला चप्पल से मारती नजर आई है। मृतक का शव लेने से परिवारजनों एवं बंगाली समाज ने इनकार कर दिया था। जिसके बाद पुलिस खुद डेडबॉडी को उसके गृहग्राम संतोषी नगर पहुंची है।

गुरुवार रात भी थाने में हुई थी तोड़फोड़

इससे पहले गुरुवार रात भी बलरामपुर थाने में लोगों की भीड़ ने हमला बोल दिया। देर रात तक हंगामे के बाद थाने और एसपी कार्यालय के सामने हाईवे पर कर प्रदर्शन कर रहे लोगों की भीड़ को पुलिस ने हटाया। एसपी ने बलरामपुर थाना प्रभारी और आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है।

  "राजस्थान खदान विवाद: विकास vs विरोध, सोशल मीडिया की आग" "सरगुजा में खदान विरोध: क्या है सच, क्या है झूठ?"

मृतक गुरुचरण मंडल के पिता शांति राम ने थाने से बाहर निकलकर कहा कि पुलिस ने उसके बेटे को मारकर लटकाया है, TI और SP तीन दिनों से गुरुचरण को पीट रहे थे। वहीं ASP शैलेंद्र पांडेय ने इन आरोपों को खारिज किया है। ASP ने कहा कि, सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया गया था उसने बाथरूम में जाकर फांसी लगा ली।

सूत्रों के मुताबिक़ महिला के लापता होने के मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा था। जिसके बाद युवक ने ख़ुदकुशी कर ली। फ़िलहाल पुलिस का ध्यान अब शांति क़ायम करने की दिशा में है। लेकिन बड़ा सवाल है कि मृतक की लापता पत्नी अभी कहाँ और किस हाल में हैं।

पुलिस अफ़सरों पर सवाल

दूसरी ओर, सरगुजा संभाग में पुलिस अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर अब सवाल उठ रहा है। संदीप लकड़ा हत्याकांड, बलरामपुर मे करोड़ों की लूट और अनेक ऐसे मामले हैं जो अफ़सरों के कामकाज पर सवाल उठा रहे हैं।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button