
CG:– ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में एनटीपीसी कर्मचारी और उनके पत्नी बेटे की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक ने कार को 1 किलोमीटर तक घसीटा। एयरबैग खुलने के बाद भी तीनों की जान नहीं बच सकी। गैस कटर से पुलिस ने कार को कटवा शवों को बाहर निकाला।

Ambikapur अंबिकापुर। सरगुजा जिले में नेशनल हाईवे 43 पर सोमवार की शाम ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद ट्रक ने 1 किलोमीटर तक कार को घसीटा। कार में सवार एनटीपीसी कर्मी,उनकी पत्नी और बेटे की मौत हो गई। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र में की है।

मिली जानकारी के अनुसार उड़ीसा के सुंदरगढ़ निवासी 58 वर्षीय हरिनारायण शर्मा मध्य प्रदेश के सिंगरौली एनटीपीसी में कार्यरत थे। वे पत्नी 53 वर्षीय चंदा शर्मा व 32 वर्षीय बेटे पीयूष शर्मा के साथ कार क्रमांक ( ओडी एच 7588) में सवार हो अपने पैतृक निवास सुंदरगढ़ उड़ीसा जा रहे थे। रास्ते में शाम 5 बजे के करीब सीतापुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 44 पर बमलाया– कराबेल के बीच से गुजर रहे थे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएच 7957 के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि ट्रक रायगढ़ से अंबिकापुर की ओर जा रहा था। कार भी तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार कार रांग साइड में चली गई थी।

टक्कर के बाद ट्रक कार को घसीटते हुए 1 किलोमीटर दूर तक ले गया। इसके बाद ट्रक चालक सड़क किनारे ट्रक खड़ी कर फरार हो गया। हादसे में पति-पत्नी व बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में सामने के दोनों एयरबैग खुल गए थे। पर फिर भी परिवार में तीनों में से किसी की जान नहीं बस सकी। सूचना पर पहुंची पुलिस को गैस कटर से कार को काटकर शवों को निकलना पड़ा। इससे पहले क्रेन की मदद से काफी मशक्कत के बाद कार को ट्रक के अंदर से बाहर निकाला गया।
Live Cricket Info