
आत्महत्या, स्टेटस में लिखा पत्नी और ससुराल वालों के धर्मांतरण दबाव में की आत्महत्या
पत्नी और ससुराल वालों के द्वारा ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाने से परेशान 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड कर अपनी आपबीती बताई है।।
धमतरी। धमतरी जिले में धर्मांतरण के दबाव में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले युवक ने व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा कि पत्नी और ससुराल वाले धर्म परिवर्तन कर ईसाई बनने के लिए दबाव बना रहे थे जिससे मैं बहुत परेशान हो गया हूं जिसके चलते आत्महत्या कर रहा हूं मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है।
अर्जुनी थाना क्षेत्र के पाटियाडीह गांव निवासी 30 वर्षीय निलेश साहू टेलरिंग का काम करता था। उसने कल अपने घर में फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर अर्जुनी थाना की पुलिस ने शव का पंचनामा कर उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जांच शुरू की गई तो पुलिस ने मृतक नीलेश का मोबाइल चेक किया। उसमें मृतक ने मरने से पहले स्टेटस लगाया था और पत्नी और ससुराल वालों पर धर्मांतरण का दबाव डालने के चलते आत्महत्या करने की बात कही थी। मृतक ने लिखा था कि पत्नी धर्म परिवर्तन के लिए रात भर परेशान करती है और ससुराल जाने पर सास,बड़ी साली तथा छोटी साली भी धर्म परिवर्तन के लिए बहुत ज्यादा परेशान करते हैं। निलेश ने लिखा है कि मेरे धर्म परिवर्तन के बाद मेरे माता-पिता को भी धर्म परिवर्तन ससुराल वाले करवाना चाहते है।
यह लिखा स्टेट्स में:–
“मृतक ने लिखा था कि मैं अपनी बीवी से परेशान हो गया हूं, मेरे को धर्म परिवर्तन करने के लिए बहुत ज्यादा परेशान करती है ईशा मसीह ईशा मसीह करके मेरे को रात भर परेशान करती है ससुराल जाता हूं तो उसकी मां, उसकी बड़ी बहन, उसकी छोटी बहन सब मुझे धर्म परिवर्तन के लिए बहुत ज्यादा परेशान करते हैं बोलते हैं तू आजा फिर तेरे मां पापा को भी मना लेंगे करके इसलिए वहां कभी खाना नहीं खाया पहले से ही वह लोग झूठ बहुत ज्यादा बोलते हैं 8th क्लास तक पढ़ी है और 12th बताई बहुत ज्यादा झूठ बोलते हैं वो लोग मैं हफ्ता में जितना कमाता हूं मेरी बीवी को दे रहा था तो बोली मुझे हफ्ता में 500 बस चाहिए करके तो उतना ही दे रहा था। न ही कभी प्यार से बात करती है।”
मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए डीएसपी रैंक की अफसर पूरे मामले की जांच कर रहीं है। डीएसपी नेहा पवार को मामले की जांच के लिए लगाया गया है। उन्होंने मीडिया को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद पुलिस हर दृष्टिकोण से जांच कर रही है, और युवक के मोबाइल में लगे स्टेटस के बारे में भी परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। जांच के बाद अग्रिम प्रक्रिया की जाएगी।


