

बिलासपुर /बेलगहना…. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे बेलगहना जनपद क्षेत्र मे जनपद सदस्य पद हेतु 5 दावेदार मैदान मे हैं जनता किसके पक्ष मे अपना मत बना चुकी है यह कह पाना अभी तक मुश्किल नजर आ रहा है…किंतु लगातार बीस वर्षों से बेलगहना, सत्तीबहरा, करहीकछार, क्षेत्र की जनता ने बेलगहना को जनपद सदस्य पद दिया है,अबकी बार जनता बदलाव के मूड मे नजर आ रही है और जिसकी सत्ता उसको कमान का सिलसिला देखकर लगता है की जनता बदलाव करती है तो इस बार बेलगहना महिला जनपद सदस्य का पद सत्तीबहरा को सौंप सकती है वर्तमान मे करही कछार से एक, बेलगहना से तीन, सत्तीबहरा से एक प्रत्याशी हैं सभी प्रत्याशी लगातार जनसम्पर्क कर लोगों से अपने पक्ष मे मतदान की अपील कर रहीं है वर्तमान मे नगर पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव मे भाजपा को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुई है जिसमें बिलासपुर सहित 9 नगर निगम मे जनता ने भाजपा को अपनी कमान सौंपी है। जनता समझदार हो चुकी है ट्रिपल के बाद अब भाजपा को चौथा इंजन के रूप मे भाजपा समर्थित जनपद सदस्य देने के मूड मे दिख रही है जिससे भाजपा समर्थित महिला प्रत्याशी जो सत्तीबहरा से हैं का पक्ष मजबूत नजर आ रहा है।