छत्तीसगढ़

रायगढ़-खरसिया एनएच पर हादसा: जीएसटी कर्मचारी की मौत, 3 गंभीर

रायगढ़ । रायगढ़-खरसिया मुख्य एनएच 49 पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में स्टेट जीएसटी विभाग के कर्मचारी शिव यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

तेज रफ्तार बना हादसे की वजह
घटना मुरा चौक के पास हुई, जहां जीएसटी विभाग की टीम रायगढ़ से खरसिया के लिए निकली थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की गति अधिक थी और मुरा चौक के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घायलों का इलाज जारी

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। भूपदेवपुर थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दुर्घटनाग्रस्त वाहन का नंबर CG13AP4803 बताया जा रहा है। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

घायलों में राजकुमार पैंकरा, अर्जुन गुप्ता और रजत मिश्रा शामिल हैं। सभी का इलाज रायगढ़ के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button