
जांजगीर चांपा।जांजगीर लोकसभा चुनाव के लिए तकरीबन 815 मतदान दलो को मतदान केन्द्रो तक सकुशल भेजने के लिए जिला कलेक्टर आकाश छिकारा के नेतृत्व मे प्रशासन के व्दारा चाक चौबंद व्यवस्था पालिटेक्निक कालेज प्रांगण मे किया गया जिसमे महिला मतदान कर्मीयो ने भी मतदान दल मे अपनी सशक्त भूमिका निभाने पीठासीन अधिकारी ,

मतदान दल क्रमांक एक ,दो व तीन के रूप मे अपनी प्रभावी भूमिका का निर्वहन किया इस भीषण गर्मी मे भी पैतालिस डिग्री का पारा महिलाओ को मतदान अधिकारी की ड्यूटी करने से नही रोक पाया सोनसरी हायर सेकण्ड्री की व्याख्याता अंजूला सोनी ने कहा की महिलाएँ अब किसी भी क्षेत्र मे पुरूषो से पीछे नही है हमारे नेतृत्व मे मतदान दल के कार्य का भरोसा जताने पर हम निर्वाचन आयोग का आभार व्यक्त करते है हमारी पूरी कोशिश रहेगी लोकसभा निर्वाचन का जो दायित्व महिला कर्मचारियो को मिला है उसे पूर्ण करके लोकसभा चुनाव को सम्पन्न कराएँगे कई महिला कर्मचारी एैसी भी मिली जो अपनी ड्यूटी कटवाने के लिए अधिकारियो के हाथ पैर जोडते देखी गई लेकिन कई महिला कर्मचारियो ने उत्साह के साथ मतदान दलो के साथ चुनाव कराने रवाना हुए और देर रात तक मतदान दलो ने सकुशल पालिटेक्निक कालेज प्रांगण मे वापसी की रात भर जिला प्रशासन की पूरी टीम तत्परता से मतदान दलो केे वापसी की जानकारी लेते रहे।
Live Cricket Info