मुख्यमंत्री के गृह जिले के डीएफओ पर महिला रेंजर ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, शिकायत में कहा डीएफओ कहते हैं,तुम मुझे अच्छी लगती हो, गलत हरकत के विरोध पर की हाथापाई

जशपुर के डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय के खिलाफ वही की महिला रेंजर ने दो सालों से शारीरिक शोषण का प्रयास करने का आरोप लगाया है। भ्रमण के बहाने निजी वाहन में ले जाकर जबरदस्ती की कोशिश करने और सफल नहीं होने पर मारपीट करने, झूठी शिकायतें करवाने से परेशान होकर आत्महत्या करने के लिए मजबूर होने के बाद रेंजर ने कही है।
Jaspuur जशपुर। मुख्यमंत्री के गृह जिले में पदस्थ एक महिला रेंजर ने वहां के वनमंडलाधिकारी अधिकारी जितेंद्र उपाध्याय पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला रेंजर की शिकायत के अनुसार डीएफओ ने पीड़िता को कहा कि तुम मुझे अच्छी लगती हो और गलत काम के लिए प्रपोज किया। मना करने पर लगातार विभिन्न तरीके से परेशान कर रहे हैं। महिला रेंजर ने इसकी शिकायत अजाक थाने में करने के अलावा , राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, डीजीपी,आईजी,एसपी से की है।
महिला रेंजर ने अपनी शिकायत में बताया है कि डीएफओ जशपुर जितेंद्र उपाध्याय के द्वारा पिछले से 2 सालों से यौन उत्पीड़न कर प्रताड़ित किया जा रहा है। डीएफओ के द्वारा वन विभाग गृह कुनकुरी में मुझे बोला गया कि तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो तथा मेरे साथ गलत कार्य करने के लिए दबाव बनाया। मना करने पर दुर्भावनावश तत्कालीन विधायक यूडी मिंज से झूठी शिकायत करते हुए कहा कि वह शासकीय कार्य करने में सक्षम नहीं है और किसी लायक नहीं है। डीएफओ के द्वारा व्यक्तिगत बदले की भावना से अनगर्ल शिकायत विधायक से की जाती थी। जानकारी मिलने पर महिला रेंजर खुद ही तत्कालीन विधायक यूडी मिंज से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
महिला रेंजर ने बताया कि इसके बाद भी डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय लगातार उसे परेशान करते रहे। परेशान करने के उद्देश्य से अपने नाम पर छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ जिला जशपुर के पदाधिकारियों से फर्जी शिकायत 21 मार्च 2023 को लिखवाया। शिकायत में महिला रेंजर के खिलाफ वन कर्मचारियों को परेशान करने एवं तानाशाह रवैया अपनाने के संबंध में झूठा आरोप लगाते हुए उनका अन्यत्र स्थानांतरण की मांग की थी। इसके बाद विधानसभा निर्वाचन के समय भी महिला रेंजर को डीएफओ ने धमकाते हुए कहा कि तुम अपना ट्रांसफर करवा लो नहीं तो यूडी मिंज विधायक बनेंगे तो तुम्हें नहीं छोड़ेंगे। तब महिला रेंजर ने अपना ट्रांसफर करवा लिया।
शासकीय भ्रमण के नाम पर ले जाकर जबरदस्ती का प्रयास:–
महिला रेंजर ने बताया कि शासकीय भ्रमण के नाम पर उसे डीएफओ ने अपने निजी इनोवा वाहन में बैठाकर लोदाम क्षेत्र की ओर ले जाकर जबरदस्ती करने की कोशिश की गई। बीच बचाव करते समय हाथापाई हुई। डीएफओ ने धमकी देते हुए कहा था कि इस घटना के बारे में किसी को बताया तो मुझे निलंबित कर देंगे नौकरी से बर्खास्त कर देंगे। डर के चलते उन्होंने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी। अपने मंसूबे में सफल नहीं होने पर पीड़िता के विरुद्ध गवाही के लिए झूठा प्रतिवेदन मुख्य वन संरक्षक तथा अन्य को भेज दिया। तथा मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप से हटा दिया।
महिला रेंजर ने डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय के खिलाफ 2 वर्षों से लगातार शारीरिक शोषण करने का प्रयास करने तथा सफल नहीं होने पर लगातार परेशान करने की शिकायत करते हुए कहा कि मैं आत्महत्या के लिए मजबूर हो चुकी हूं। डीएफओ के खिलाफ उन्होंने कार्यवाही की मांग की है।
Live Cricket Info