श्रद्धा महिला मंच द्वारा विश्व महिला दिवस मनाया गया।


ग्राम सिरौली में सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था श्रद्धा महिला मंच – सिरौली द्वारा विश्व महिला दिवस का विशेष हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त प्रधान पाठक एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता शशिकला श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि आज महिलायें चूल्हा चौका से लेकर मेट्रो ट्रेन तक तथा हवाई जहाज से शासन प्रशासन तक का महिलाओं द्वारा सफलतापूर्वक संचालन करते हुए अपनी प्रतिभा व हुनर दोनों का ही
बखूबी परिचय दिया जा रहा है।जो काफी गर्व एवं संतोष का विषय है। उन्होंने महिलाओं को जीवन के हर क्षेत्र चाहे वह शिक्षा हो,स्वास्थ्य हो,नशा उन्मूलन हो,या बाल विवाह, छुआछूत ,जादुटोना हो,,हर क्षेत्र में महिलाओं को सामने आकर अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज करानी चाहिए।ताकि एक बेहतर समाज का निर्माण किया जा सके। कार्यक्रम अध्यक्ष सरपंच सिरौली श्रीमती जुगुम बाई ने सभा को संबोधित करते हुए उपस्थित समस्त नारी शक्तियों को विश्व महिला दिवस की शुभकामनायें देकर गांव और समाज के विकास में आगे आने का आव्हान किया। कार्यक्रम को अति विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष मनेंन्द्रगढ प्रभा पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के समय महिलाओं की स्थिति अत्यंत दयनीय थी। सरकारी प्रयासों एवं जन जागरुकता के कारण हीआज महिलाएं शिक्षित स्वावलंबी और आत्मनिर्भर होकर
जीवन के हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रही हैं।उन्होंने श्रद्धा महिला मंच को इस अभूतपूर्व आयोजन के लिए बहुत बहुत बधाई शुभ कामनायें देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम को सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक परमेश्वर सिंह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य शरण सिंह व सेवानिवृत्त व्याख्याता आर सी राजवाडे ने भी संबोधित कर उपस्थित मातृशक्तियों को विश्व महिला दिवस की बधाई देकर
परिवार समाज और राष्ट्र के विकास के लिए सामने आने का आव्हान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ आमंत्रित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजन कर किया गया। अतिथियों के स्वागत सत्कार उपरांत महिलाओं द्वारा खेलकूद एवं बालिकाओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। नशा मुक्ति आधारित प्रहसन की प्रस्तुति सभा में विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। स्वागत भाषण श्रद्धा महिला मंच के संयोजक श्रीमती कौशिल्या सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वाले महिलाओं सिरौली से प्रेमवती सिंह, कोथारी से यशोदा, संतोषी,पिपरिया से नंदकेशरी आदि को पुष्प गुच्छ भेंटकर आमंत्रित अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सिरौली ,नौगयी , कोथारी, बेलबहरा,पिपरिया आदि ग्रामों की सैकडों महिलाओं ने भाग लिया।आभार प्रदर्शन श्रद्धा महिला मंच अध्यक्ष जुलेखा अली द्वारा किया गया।