अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाली महिला को 7 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार
बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में “चेतना विरुद्ध नशा” अभियान के तहत अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बेलगहना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम करवा खोलिपारा निवासी एक महिला अपने घर के पास अवैध रूप से महुआ शराब रखकर बिक्री कर रही है।
सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम करवा खोलिपारा में छापा मारा। मौके पर रूत मिंज पति आश्रित मिंज (उम्र 55 वर्ष) निवासी करवा, चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके घर के पास बने कोलाबाड़ी से दो प्लास्टिक के जरीकेन में कुल 7 लीटर महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹840 आंकी गई।
शराब को विधिवत जप्त करते हुए आरोपिया के खिलाफ धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस का कहना है कि नशे के अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Live Cricket Info


