Bilaspur News:–राखड़ से लदा हाइवा NH-130 पर पलटा, तीन गायों की मौत, ड्राइवर–कंडक्टर फरार

तेज रफ्तार और ओवरलोड हाइवा NH-130 पर अंधियारी पारा के पास पलटा
तीन मवेशी दबकर मारे गए, चालक–कंडक्टर वाहन छोड़कर फरार
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात बहाल किया,
Bilaspur News –बिलासपुर–रायपुर नेशनल हाईवे (NH-130) पर सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रतनपुर थाना क्षेत्र के अंधियारी पारा में राखड़ से लदा एक भारी हाइवा वाहन रात करीब 11:30 बजे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में सड़क किनारे बैठी तीन गायें दबकर मौके पर ही मौत का शिकार हो गईं, जबकि चालक और कंडक्टर सुरक्षित निकलकर फरार हो गए।
थाना प्रभारी नरेश चौहान ने मौके पर पहुंच संभाली स्थिति
घटना की जानकारी मिलते ही रतनपुर थाना प्रभारी नरेश चौहान तत्काल थाना स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने हाइड्रा और जेसीबी की मदद से पलटे हुए वाहन को हटवाया। तत्पर कार्रवाई के चलते हाईवे पर लगे जाम को रात में ही हटाकर यातायात व्यवस्था बहाल कर दी गई।
तेज रफ्तार और असंतुलित लोडिंग बना हादसे का कारण
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि हाइवा वाहन कोरबा से राखड़ लेकर रायपुर की ओर जा रहा था और उसकी गति अत्यधिक तेज थी। साथ ही, ओवरलोडिंग के चलते वाहन असंतुलित हो गया और अंधियारी पारा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया।
ग्रामीणों में नाराजगी, पशुओं की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों और पशुप्रेमियों में गहरी नाराजगी देखी गई। उनका कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात्रिकालीन समय में मवेशियों की मौजूदगी सामान्य है, लेकिन प्रशासन ने उनकी सुरक्षा के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किए हैं। लोगों ने मांग की है कि मवेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी नीति और सतर्क निगरानी तंत्र लागू किया जाए।
Live Cricket Info