नेशनल हाईवे पर भारी वाहन ने गायों को रौंदा, 26 गायों की मौके पर ही मौत, चालक फरार,पिछली घटना पर हाईकोर्ट ने लिया था संज्ञान

नेशनल हाईवे पर भारी वाहन ने गायों को रौंदा, 26 गायों की मौके पर ही मौत, चालक फरार, पिछली घटना पर हाईकोर्ट ने लिया था संज्ञान

Bilaspur News:– नेशनल हाईवे पर बीती रात भारी वाहन ने 26 गायों को कुचलकर मार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक वाहन समेत फरार हो गया है। नाराज ग्रामीणों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और गायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है। वही ऐसे ही एक मामले में पिछले दिनों हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया था। बावजूद इसके इस तरह की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।

Bilaspur बिलासपुर। बिलासपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बार फिर दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसने न सिर्फ गौ प्रेमियों को झकझोर कर दिया है, बल्कि प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीती रात करीब 2 बजे, बिलासपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-130) पर सिलपहरी से आगे कड़ार गांव के समीप एक अज्ञात भारी वाहन ने सड़क पर बैठी लगभग 26 गायों को बेरहमी से कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गाय गंभीर रूप से घायल है। घटना चकरभाटा थाना क्षेत्र की है
हादसे के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीण जब सुबह घटनास्थल पर पहुंचे तो सड़क पर बिखरे मवेशियों के शवों को देख दंग रह गए। कई गायें इतनी बुरी तरह कुचली गई थीं कि पहचानना मुश्किल हो गया।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और प्रेमियों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब हाईवे पर इस तरह का हादसा हुआ हो। बीते सप्ताह रतनपुर क्षेत्र में भी लगभग 20 गायें अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मारी गई थीं, लेकिन प्रशासन ने न तब कोई ठोस कदम उठाया, न अब। जबकि इस मामले में हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया हुआ है।
ग्रामीणों का आरोप है कि रात के समय मवेशियों का सड़क पर बैठना आम है, और इस स्थिति से सभी विभाग वाकिफ हैं। इसके बावजूद न तो नगर निगम द्वारा मवेशियों के लिए कोई प्रबंध किया गया है, न ही हाईवे पर रात्रिकालीन गश्त सुनिश्चित की गई है।
पुलिस जांच में जुटी, लेकिन प्रशासन अब भी मौन:–
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। हालांकि, अब तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, जिससे ग्रामीणों में और ज्यादा नाराजगी देखी जा रही है।
कड़ार गांव के ग्रामीण रामलाल साहू का कहना है कि “इतनी सारी गायों का यूं एक साथ मर जाना कोई साधारण बात नहीं है। यह हादसा नहीं, हत्या है। और जब तक दोषी पकड़ा नहीं जाएगा, तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे।”
वहीं ग्रामीणों ने इस संबंध में मांग की है कि हाईवे पर रात के समय नियमित पुलिस गश्त हो। मवेशियों को सड़क पर आने से रोकने के लिए सुरक्षित बाड़ेबंदी और संरक्षण स्थल बनाए जाएं।वाहन चालकों की निगरानी के लिए स्पीड कैमरा और ट्रैफिक पेट्रोलिंग की व्यवस्था हो। दोषी वाहन चालक की जल्द गिरफ्तारी और सख्त सजा सुनिश्चित की जाए।
Live Cricket Info