CG News :- नाबालिग पर दरिंदगी — खंभे से बांधकर बेल्ट और बेसबॉल से पीटा, जबड़ा फाड़ा, पुलिस बनी तमाशबीन

CG News :-रायगढ़। शहर के राजीव नगर इलाके से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला उजागर हुआ है। चाय दुकान में चोरी के शक में पकड़े गए एक नाबालिग को कुछ युवकों ने सजा देने के नाम पर बर्बरता की हद पार कर दी। मासूम को खंभे से बांधकर बेल्ट और बेसबॉल बैट से पीटा गया, और जब वह दर्द से तड़पता रहा, तब भी वार नहीं रुके। चेहरे पर मुक्कों की बरसात हुई, जिससे उसका जबड़ा फट गया और खून से लथपथ हालत में वह बेसुध हो गया।
इस हैवानियत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल है। वीडियो में साफ दिखता है कि आसपास मौजूद लोग खामोश तमाशबीन बने रहे — कोई आगे बढ़कर रोकने की हिम्मत नहीं जुटा सका, जबकि बच्चा रहम की भीख मांगता रहा।
पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। चौंकाने वाली बात यह है कि इतनी गंभीर घटना के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। न तो रिपोर्ट दर्ज हुई और न ही वायरल वीडियो पर कोई पहल दिखी। सूत्रों की मानें तो स्थानीय स्तर पर मामले को दबाने की कोशिशें जारी हैं, जिससे पुलिस की निष्क्रियता पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।
मानवता को झकझोर देने वाली यह घटना सिर्फ कानून व्यवस्था पर ही नहीं, बल्कि समाज की संवेदनहीन होती मानसिकता पर भी गहरा सवाल खड़ा करती है। आखिर कब तक भीड़ न्याय के नाम पर हिंसा का पर्याय बनती रहेगी और पुलिस खामोश दर्शक बनी रहेगी?
Live Cricket Info

