सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहन बने यमदूत,इनोवा टकराई खड़े ट्रेलर से, वाहन के उड़े परखच्चे, एयर बैग भी बचा नहीं पाई चालक की जान

रतनपुर, बिलासपुर-अम्बिकापुर नेशनल हाईवे पर रतनपुर का दर्री मोड़, मानो इन दिनों मौत का अड्डा बन गया है! शनिवार रात लगभग 9 बजे, एक तेज़ रफ़्तार क्रिस्टा इनोवा कार क्रमांक CG 12 B 7100, अचानक एक खड़े ट्रेलर से जा भिड़ी! टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, इस घटना में कार सवार ड्राइवर केशव साहू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई!
ड्राइवर केशव साहू, कुसमुंडा से बिलासपुर की ओर जा रहे थे,इस दौरान दर्री मोड़ के पास, उनकी तेज़ रफ़्तार गाड़ी ने अचानक नियंत्रण खो दिया और ट्रेलर से जा टकराई।
गाड़ी का अगला हिस्सा तो मानो कबाड़ में तब्दील हो गया, और ड्राइवर केशव साहू की जान भी चली गई!
अंधेरे का खेल या रफ़्तार का क़हर?
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हाईवे पर रात के अंधेरे में कुछ दिखाई नहीं देता, मानो भूतिया रास्ता हो!

शायद, ड्राइवर केशव साहू को भी अंधेरे में ट्रेलर नहीं दिखा, और ये हादसा हो गया।लेकिन, कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि गाड़ी की रफ़्तार भी कुछ ज़्यादा रहा!
मौके पर पुलिस पहुंची,
रतनपुर पुलिस और पेट्रोलियम टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सब ख़त्म हो चुका था।
ड्राइवर केशव साहू की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को भी सड़क से हटा दिया गया है, ताकि ट्रैफ़िक जाम न हो।


लोगों का फूटा गुस्सा!
स्थानीय लोग इस हादसे से बहुत गुस्से में हैं!
उनका कहना है कि इस हाईवे पर अंधेरे की वजह से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन शासन प्रशासन कोई कुछ नहीं करता!
साथ ही, उन्होंने तेज़ रफ़्तार गाड़ियों पर भी लगाम लगाने की मांग की है।
Live Cricket Info