छत्तीसगढ़देश - विदेशनई दिल्ली।राज्य एवं शहर

Youth Day News:– युवा दिवस पर दिल्ली IAS एकेडमी ने मनाया स्थापना का 19वां वर्ष, ‘युवाथान मैराथन’ का भव्य आयोजन

Youth Day News: स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर दिल्ली IAS एकेडमी ने अपने स्थापना के 19 वर्ष पूर्ण होने पर युवाओं के लिए प्रेरणादायी आयोजन किया। इस मौके पर आयोजित युवाथान मैराथन ने युवाओं में ऊर्जा, अनुशासन और एकाग्रता का संदेश दिया।

नई दिल्ली।
स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस, जिसे पूरे देश में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है, के अवसर पर दिल्ली IAS एकेडमी ने अपने स्थापना के 19 वर्ष पूरे होने का उत्सव उत्साह और गरिमा के साथ मनाया। कार्यक्रम के तहत प्रातःकाल एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा “युवाथान मैराथन” का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली, अनुशासन, सकारात्मक सोच और प्रतिस्पर्धात्मक भावना के लिए प्रेरित करना रहा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
मैराथन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर आयुक्त श्री खजांची कुम्हार रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्थान के संस्थापक श्री सौरभ चतुर्वेदी की माता श्रीमती प्रमिला चतुर्वेदी उपस्थित रहीं। अतिथियों ने युवाओं के जोश और सहभागिता की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को राष्ट्र निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण बताया।

केक काटकर हुआ शुभारंभ
दिल्ली IAS एकेडमी के 19वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का शुभारंभ केक काटकर किया गया। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर युवाथान मैराथन को रवाना किया गया। मैराथन में बड़ी संख्या में छात्रछात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

पुरुष एवं महिला वर्ग के विजेताओं का सम्मान
मैराथन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

  बोलेरो की टक्कर से महिला की मौत

पुरुष वर्ग:
प्रथम – अंकित कुमार, द्वितीय – भूषण प्रताप, तृतीय – कृष्ण यादव

महिला वर्ग:
प्रथम – ओम साहू, द्वितीय – सरगम चौहान, तृतीय – मोनिश पटेल

सभी विजेताओं को क्रमशः ₹3100, ₹2100 एवं ₹1100 की नगद राशि के साथ मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

योग और ध्यान पर मार्गदर्शन
मुख्य अतिथि अपर आयुक्त श्री खजांची कुम्हार ने अपने संबोधन में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को योग और ध्यान (मेडिटेशन) के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक संतुलन और एकाग्रता भी अत्यंत आवश्यक है।

युवा शक्ति ही राष्ट्र की असली पूंजी
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के प्रमुख श्री सौरभ चतुर्वेदी ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को स्मरण करते हुए कहा कि युवा शक्ति ही देश की असली ताकत है और इस प्रकार के आयोजन युवाओं को लक्ष्य के प्रति अनुशासित और प्रतिबद्ध बनाते हैं।

आभार प्रदर्शन
कार्यक्रम के अंत में दिल्ली IAS एकेडमी की ओर से मुख्य प्रबंधक श्रीमती विद्या चतुर्वेदी एवं कार्यकारी निदेशक ई. नवनीत सिंह राठौर ने अतिथियों, जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग, पुलिस प्रशासन और यातायात विभाग को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही आयोजन से जुड़े सभी कर्मचारियों, सहयोगियों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button