
पीएससी की परीक्षा नियंत्रक रही राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर आरती वासनिक को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है
Raipur रायपुर। लोक सेवा आयोग की परीक्षा नियंत्रक रही आरती वासनिक को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। आरती वासनिक राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर है और एडिशनल कलेक्टर रैंक की अधिकारी है। 2 दिन पहले राजनांदगांव स्थित उनके घर में सीबीआई ने रेड मारी थी।
बता दे कि इस मामले में पीएससी के अध्यक्ष टॉमन सिंह सोनवानी को सीबीआई पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरती वासनिक से भी सीबीआई ने पूछताछ की थी। सीबीआई ने उनके खिलाफ एफआईआर करने की रिपोर्ट भी भेजी थी जिसके बाद उनका आईएएस अवार्ड रुक गया था। माना जा रहा है कि उनके खिलाफ महत्वपूर्ण सबूत छापे के दौरान मिले थे जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई।
बता दे कि पीएससी में बड़े अफसर और कांग्रेस नेताओं के बच्चों के चयन में धांधली के आरोप लगे थे। 18 लोगों के चयन गलत तरीके से करने के आरोप में हाईकोर्ट में भी सीबीआई जांच के लिए याचिका लगाई गई थी। बिलासपुर में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पीएससी के दोषियों को नहीं बख्शने का भाषण दिया था। राज्य में भाजपा सरकार आते ही पीएससी घोटाले की जाए सीबीआई को सौंप दी गई।


