छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री आज पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे पर हैं, जहां उनके मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर आलाकमान से चर्चा करने की संभावना जताई जा रही है। मुख्यमंत्री साय ने  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की, जहां उन्होंने नक्सलवाद, विकास और पर्यटन के विषय पर चर्चा की. सीएम साय आज पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं। इसके साथ विभिन्न कार्यक्रमों में सीएम साय शामिल हो सकते हैं।

नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से उनके निवास पर मुलाकात की। बैठक में नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने, बस्तर के विकास को तेज करने और पर्यटन व आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर विस्तार से चर्चा हुई।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अमित शाह को अवगत कराया कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और हमारी सरकार इसे पूरी तरह खत्म करने के लिए निर्णायक कदम उठा रही है। राज्य और केंद्र के संयुक्त प्रयासों से नक्सली संगठनों की पकड़ कमजोर हो चुकी है।

वहीं छत्तीसगढ़ सदन में सांसद महेश कश्यप , कमलेश जांगड़े एवं रूपकुमारी चौधरी से सौजन्य मुलाकात हुई। सांसदों से अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में विकास योजनाओं की प्रगति और आवश्यकताओं पर फीडबैक लिया और राज्य के विकास, केंद्र-राज्य समन्वय, और क्षेत्रीय आवश्यकताओं को लेकर चर्चा हुई।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button