बिलासपुर में सरप्राइज चेकिंग अभियान: 81 वाहन चालकों पर कार्रवाई, ₹30,100 का जुर्माना वसूला

बिलासपुर, 28 जून — वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में बिलासपुर पुलिस द्वारा शुक्रवार को शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात नियमों के उल्लंघन पर नकेल कसने हेतु व्यापक सरप्राइज वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल, एएसपी (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं एएसपी (ACCU) श्री अनुज कुमार के नेतृत्व में सभी राजपत्रित अधिकारियों के मार्गदर्शन में शहर के प्रमुख चौराहों एवं समस्त ग्रामीण थाना क्षेत्रों में संदिग्ध वाहनों की सघन जांच की गई।

अभियान का समय और क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र: शाम 6:00 बजे से 9:00 बजे तक शहरी क्षेत्र: रात्रि 11:00 बजे से 12:30 बजे तक
मुख्य बिंदु:
ड्रिंक एंड ड्राइव: 35 वाहन चालकों पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के अंतर्गत कार्रवाई, जिन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

कुल वाहन चालकों पर कार्रवाई: 81 जुर्माने की राशि: ₹30,100
मुख्य उल्लंघन: तीन सवारी, बिना नंबर या गलत नंबर प्लेट, प्रेशर हॉर्न, बिना सीट बेल्ट, काली फिल्म लगे वाहन, संदिग्ध गतिविधि में संलिप्त वाहन आदि।

पुलिस का उद्देश्य
अभियान का प्रमुख उद्देश्य शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाना, नशे में वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोकथाम और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है।
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा को प्राथमिकता दें। भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
Live Cricket Info