ChhattisgarhINDIAदेश - विदेशबड़ी ख़बरबिलासपुरराज्य एवं शहरशिक्षासामाजिक

बेटियाँ अब नहीं थमेंगी… सरस्वती साइकिल संग उड़ान भरेगा उनका सपना

बेटियाँ अब नहीं थमेंगी… सरस्वती साइकिल संग उड़ान भरेगा उनका सपना!

बेलगहना।शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलगहना का शनिवार का दिन पूरी तरह से बेटियों के नाम समर्पित रहा। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री निःशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत विद्यालय की 58 छात्राओं को साइकिलें प्रदान की गईं। साइकिलें पाते ही बच्चियों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी और पूरा विद्यालय परिसर तालियों की गूंज से भर गया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उपस्थित अतिथियों ने ज्ञान और प्रगति की देवी से सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) श्री मोहित जायसवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष (ग्रामीण) एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष बेलगहना श्री राजेश कश्यप, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष विसर्जन प्रजापति, तिरिथ यादव, सरपंच तुलसीराम खुसरो, शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री निशांत सोनी, सदस्य श्री राम प्रताप सिंह, तथा संकुल समन्वयक श्री संदीप चांडक उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि श्री मोहित जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा
कभी समाज की सोच थी कि बेटियाँ ज्यादा पढ़कर क्या करेंगी, लेकिन अब वही बेटियाँ साइकिल पर सवार होकर डॉक्टर, इंजीनियर, अफसर और शिक्षक बनने के सपनों को साकार कर रही हैं। आज हर बेटी अपने आत्मविश्वास और मेहनत से समाज को नई दिशा दे रही है।”

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक योजनाएँ चलाई हैं। उन्हीं में से एक यह साइकिल योजना है, जिसने ग्रामीण अंचलों में शिक्षा की तस्वीर बदल दी है। पहले जहाँ आठवीं कक्षा के बाद लड़कियों की पढ़ाई रुक जाती थी, वहीं अब साइकिल मिलने से बेटियाँ न केवल माध्यमिक बल्कि उच्च शिक्षा तक पहुँचने लगी हैं।

वक्ताओं ने कहा कि यह पहल न सिर्फ साइकिल देने का कार्य है, बल्कि यह “सपनों को गति देने की पहल” है। अब ग्रामीण बेटियाँ निर्भीक होकर शिक्षा की ओर कदम बढ़ा रही हैं। साइकिल उनके लिए केवल एक साधन नहीं, बल्कि आज़ादी और आत्मविश्वास का प्रतीक बन चुकी है।

पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश कश्यप ने कहा कि – सरकार की यह योजना वास्तव में सामाजिक परिवर्तन का माध्यम बनी है। आज गाँव की बेटियाँ शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं।” वहीं सरपंच तुलसीराम खुसरो ने कहा कि “बेटियों को सशक्त बनाना ही समाज के विकास की असली कुंजी है।”

शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष निशांत सोनी,ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने छात्राओं को आगे बढ़ने और शिक्षा के प्रति निरंतर प्रयासरत रहने का संदेश दिया। छात्राओं ने भी संकल्प लिया कि वे इस अवसर को अपनी मेहनत और लगन से सार्थक करेंगी।

अंत में मुख्य अतिथि श्री मोहित जायसवाल ने फीता काटकर 58 छात्राओं को साइकिलें प्रदान कीं और कहा

  दक्षिण उपचुनाव की जीत राज्य सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर : विष्णुदेव साय

अब बेटियाँ सिर्फ साइकिल पर नहीं, बल्कि अपने सपनों पर सवार होंगी। ये साइकिलें उनके जीवन की नई दिशा तय करेंगी।”

कार्यक्रम का समापन उत्साह और गर्व के माहौल में हुआ। छात्राओं ने ‘बेटी पढ़ेगी, समाज बढ़ेगा’ के नारों से पूरा विद्यालय परिसर गूंजा दिया। मुस्कराती बेटियाँ अपनी नई साइकिलों के साथ भविष्य की राह पर निकल पड़ीं — जहाँ अब कोई रुकावट नहीं, सिर्फ सपनों की उड़ान है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button