Janjgir-Champa News:– यातायात पुलिस की लापरवाही से शहर में जाम और हादसों का खतरा, व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त

Janjgir-Champa News: जांजगीर-चांपा की सड़कों पर बढ़ता ट्रैफिक जाम और हादसों का खतरा नागरिकों की चिंता बढ़ा रहा है। मुख्य मार्ग, जो कलेक्टर और एसपी कार्यालय से जुड़ा है, अव्यवस्थित पार्किंग और यातायात नियंत्रण की कमी के चलते परेशानी का सबब बन गया है। नागरिकों का आरोप है कि शहर की यह अराजकता यातायात पुलिस की लापरवाही का नतीजा है,
Janjgir-Champa News:– जांजगीर-चांपा। शहर की सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। मुख्य कारण — यातायात पुलिस की लगातार लापरवाही। जिला मुख्यालय चांपा का मुख्य मार्ग, जो कलेक्टर और एसपी कार्यालय से जुड़ा है, इन दिनों अव्यवस्थित पार्किंग और जाम की समस्या से जूझ रहा है।

विशाल मेगा मार्ट के सामने सड़क किनारे रोजाना बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े किए जा रहे हैं। यह इलाका शहर का सबसे व्यस्त क्षेत्र होने के बावजूद, यहां न तो यातायात पुलिस की गश्त दिखाई देती है,। नतीजा — चलना मुश्किल और हादसों का खतरा हर वक्त सिर पर मंडराता रहता है।
नागरिकों ने बताया कि इस जगह पर पहले भी कई सड़क दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस महकमे ने सबक नहीं लिया। पार्किंग स्थल उपलब्ध होने के बावजूद वाहन सड़कों पर खड़े किए जा रहे हैं, और यातायात पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।
लोगों का कहना है कि पुलिस सिर्फ औपचारिक चालान कार्रवाई कर रही है, जबकि जमीनी स्तर पर ट्रैफिक प्रबंधन पूरी तरह ठप है। न तो ट्रैफिक सिग्नल की निगरानी हो रही है, न ही ट्रैफिक स्टाफ मौके पर मौजूद रहता है।
अब सवाल यह है कि जब शहर का मुख्य मार्ग ही सुरक्षित नहीं, तो बाकी इलाकों में यातायात नियंत्रण की उम्मीद कैसे की जाए?
एसपी और कलेक्टर स्वयं इस क्षेत्र का निरीक्षण करें और यातायात पुलिस पर जवाबदेही तय करें, ताकि जांजगीर–चांपा की सड़कें फिर से सुरक्षित और व्यवस्थित बन सकें।
Live Cricket Info


