छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। बिलासपुर जिले के रतनपुर नगर पालिका चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के बड़े नेता, चुनाव प्रभारी और कार्यकर्ता पूरी रणनीति के साथ प्रचार में जुटे हैं।
बीजेपी का पूरा फोकस ट्रिपल इंजन सरकार पर
रतनपुर ।बीजेपी इस बार “ट्रिपल इंजन सरकार” की रणनीति के तहत चुनाव मैदान में उतरी है। केंद्र, राज्य और निकाय में एक ही पार्टी की सरकार होने के फायदे गिनाते हुए बीजेपी लवकुश कश्यप को जिताने के लिए जनता से समर्थन मांग रहे है। पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार घर-घर संपर्क कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं की बैठकें लेकर चुनावी समीकरण मजबूत करने में लगे हुए हैं।

डिप्टी सीएम अरुण साव का चुनावी दौरा
चुनाव प्रचार को धार देने के लिए प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव बुधवार को रतनपुर पहुंचने वाले हैं। यहाँ महामाया ग्राउंड में एक बड़ी चुनावी सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें वह पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करेंगे। इस दौरान बीजेपी अपने विजन और विकास कार्यों को जनता के सामने रखेगी।
बीजेपी का दावा: विकास और सुशासन के लिए जरूरी है हमारी जीत
बीजेपी नेताओं का कहना है कि पार्टी रतनपुर के विकास को नई गति देने के लिए प्रतिबद्ध है। पार्टी पदाधिकारियों का दावा है कि अगर नगर पालिका में भी बीजेपी की सरकार बनती है, तो विकास कार्यों को और तेज किया जाएगा।

बीजेपी के चुनाव प्रभारी डॉ. खिलावन साहू और सह चुनाव प्रभारी वी. रामा राव लगातार माइक्रो-मैनेजमेंट में लगे हुए हैं। वे कार्यकर्ताओं से रणनीति साझा कर रहे हैं और जनता के बीच जाकर समर्थन मांग रहे हैं।

क्या बीजेपी की रणनीति होगी कारगर?
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या बीजेपी की यह आक्रामक रणनीति विपक्ष पर भारी पड़ेगी, या फिर चुनावी बिसात पर कोई नया मोड़ आएगा? फिलहाल, रतनपुर में चुनावी माहौल पूरी तरह गरमा गया है, और निर्दलीय सहित हर दल अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरा जोर लगा रहा है।
रतनपुर की जनता का फैसला क्या होगा, यह आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा, लेकिन फिलहाल चुनावी बयार पूरे शबाब पर है!

