Bilaspur Crime News:– लड़की को साथ ले जाने की बात पर अधिवक्ता पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, बुलेट चढ़ाकर मारने की कोशिश, भागकर बचाई जान

Bilaspur बिलासपुर।
जिला न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले एक अधिवक्ता पर कुछ युवकों ने कार रुकवाकर हमला कर दिया। युवती को कार में बैठाकर ले जाने की बात कहकर पहले गाली-गलौज की गई, फिर चाकू से वार किया गया। हमलावरों में शामिल एक युवक ने अपनी बुलेट अधिवक्ता पर चढ़ाने की कोशिश भी की। इस हमले में अधिवक्ता के गले के पीछे व कमर के पास गंभीर चोटें आई हैं। अधिवक्ता द्वारा शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
नर्मदा नगर, संजय कोचिंग के सामने रहने वाले शिवांश पाराशर जिला न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत हैं। 8 दिसंबर की रात लगभग 8.30 बजे वे अपनी एक पूर्व परिचित युवती के साथ शांति नगर से कार में कोनी की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे नेहरू नगर स्थित चड्ढा बाड़ी के पास पहुंचे, सामने से आती कार में सवार कान्हा उपाध्याय और निमित दुबे ने उनकी कार को रुकने का इशारा किया।
कार रुकते ही दोनों युवक अधिवक्ता पर चिल्लाने लगे और कहा— नित्या दुबे को कार में क्यों घुमा रहे हो? इस दौरान गाली-गलौज करते हुए विवाद बढ़ गया।
अधिवक्ता जैसे ही कार से बाहर निकले, उसी समय राजवीर बाबरा नामक युवक बुलेट में वहां पहुंचा और अधिवक्ता पर बाइक चढ़ाने का प्रयास किया। अधिवक्ता ने तत्परता दिखाते हुए बाइक पकड़ ली, जिससे राजवीर सड़क पर गिर पड़ा।
धारदार चाकू से हमला, जान बचाकर भागे अधिवक्ता
सड़क पर गिरते ही राजवीर ने चाकू निकालकर अधिवक्ता के गले के पीछे, कमर के पास और आंख के नीचे हमला कर दिया। इसी दौरान उसके अन्य साथी भी पत्थर उठाकर अधिवक्ता पर टूट पड़े। किसी तरह घायल अधिवक्ता वहां से दौड़कर भागे और अपनी जान बचाई।
इसके बाद उन्होंने तुरंत अपने दोस्तों को फोन कर घटना की जानकारी दी। दोस्तों के पहुंचने के बाद वे सिविल लाइन थाना पहुंचे और हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने घटना में शामिल सभी आरोपियों पर धारा 307 सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
