घरेलू विवाद और जमीन बंटवारे को लेकर भाई की हत्या, आरोपी चंद्रभास टैगोर गिरफ्तार

जांजगीर चांपा जिले में घरेलू विवाद और जमीन बंटवारे को लेकर हुई खौफनाक वारदात के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त लोहे का एंगल भी आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया।

Janjgir/जांजगीर।जानकारी के अनुसार, दिनांक 14 जनवरी 2026 को प्रार्थी चंद्रमणी टैगोर ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका सगा भाई चंद्रभूषण राठौर शराब के नशे में आए दिन गाली-गलौज और जमीन बंटवारे को लेकर विवाद करता था।
दिनांक 13 जनवरी 2026 की रात करीब 8:30 बजे चंद्रभूषण ने परिवार को लगातार धमकाया और गाली-गलौज किया। इससे परेशान होकर उसका भाई चंद्रभास टैगोर घर में रखे लोहे के एंगल से सिर पर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से खून बहने लगा और आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलने के तुरंत बाद थाना कोतवाली में हत्या का मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप, और CSP कोतवाली योगिताबाली खापर्डे ने आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
थाना टीम ने मुखबीर सूचना के आधार पर ग्राम पुटपुरा से आरोपी को भागते हुए पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने की बात स्वीकार की। घटना में प्रयुक्त 01 लोहे का एंगल जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपी का विवरण:
• नाम: चंद्रभास टैगोर
• पिता का नाम: राजकुमार टैगोर
• उम्र: 26 वर्ष
• पता: ग्राम पुटपुरा, वार्ड क्रमांक 20, जांजगीर
पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी:
• निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली
• उप निरीक्षक कमल दास बनर्जी
• सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह
• प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी
• आरक्षक प्रकाश राठौर, नितीश विश्वकर्मा, शंकर राजपूत


Live Cricket Info




